‘यह जहरीला नैरेटिव जोड़ रहे हैं’, कर्नाटक सरकार पर जमकर बरसीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

कर्नाटक सरकार के विरोध के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पब्लिक फाईनेंस के काम कैसे होते है ये कर्नाटक सीएम सिद्दारमैया बहुत अच्छे से जानते हैं क्योंकि उन्होने खुद 13 बार राज्य का बजट पेश किया है. वो इसमें एक जहरीला नैरेटिव जोड़ रहे हैं.

क्या बोलीं वित्त मंत्री

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस जानती है कि वो अपनी गारंटियों को पूरा नहीं कर सकती इसलिए वो अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है और ध्यान भटकाने के लिए बोगस तर्क दे रही है. इस साल 9 जनवरी को सीएम के आर्थिक सलाहकार बसवराज रायारेड्डी ने कहा था कि पांच गारंटियां सरकार पर बहुत बड़ा आर्थिक बोझ बन गई हैं. राज्य सरकार को यह एहसास हो रहा है कि वो जीत कर आये हैं लेकिन वो गारंटी पूरी नहीं कर सकते. केंद्र पर दोष मढ़ना कर्नाटक के लोगों पर दिखावा करना है. अभियान के दौरान, हम में से कई लोगों ने कहा था कि इससे उन्हें सालाना लगभग ₹60000 करोड़ का खर्च आएगा.

वित् मंत्री ने आगे कहा कि लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर आर चौधरी ने कल कहा था कि 6 महीने पहले सब कुछ ठीक-ठाक था, लेकिन अब हालात खराब हैं. वो इसमें एक जहरीला नैरेटिव जोड़ रहे हैं. डीके शिवकुमार के भाई ने पहले कहा था कि आप हमें हमारे टैक्स का पैसा मत दीजिए, हमें अलगराज्यदे दीजिए. पब्लिक फाईनेंस के काम कैसे होते है ये कर्नाटक सीएम सिद्दारमैया बहुत अच्छे से जानते हैं क्योंकि उन्होने खुद 13 बार राज्य का बजट पेश किया है.

क्यों धरने पर है कर्नाटक सरकार

दरअसल, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने केंद्र सरकार पर कर्नाटक के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने पांच साल के दौरान कर्नाटक को हुए 1.87 लाख करोड़ रुपए के नुकसान की भरपाई करने की मांग की है. इसी को लेकर कर्नाटक सरकार दिल्ली के जंत-मंतर पर प्रदर्शन कर रही है. मुख्यमंत्री समेत सभी कैबिनेट मंत्री यहां मौजूद हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *