एनिमल’-‘सलार’ जैसी फिल्मों के बीच छोटे बजट की फिल्में हिट कराने का किरण राव ने फॉर्मूला बता दिया!

किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ नई-नवेली दुल्हनों के खोने की मजेदार कहानी बयां करती है. फिल्म में गुमशुदा दुल्हन की तलाश के दौरान होने वाली गड़बड़ एक स्ट्रॉन्ग मैसेज के साथ दिखाई गई है. लेकिन क्या इस तरह की अच्छी कहानियां देखने लोग थिएटर तक आ पाएंगे? फिलहाल ‘सलार’ और ‘एनिमल’ जैसी वॉयलेंस से भरपूर फिल्मों का ट्रेंड देखते हुए, क्या अच्छी फिल्में ओटीटी तक सीमित रह जाएंगी? ये सवाल हमने किरण राव से पूछे. टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की खास बातचीत में किरण राव ने इन सवालों का जवाब देते हुए कहा कि विक्रांत मैसी की ’12th फेल’ की सफलता के बाद उनके दिल में एक उम्मीद जाग गई है.

किरण राव बोलीं, “मुझे ’12th फेल’ की सफलता देखने के बाद ये आशा है कि लोग इस फिल्म को भी प्यार देंगे. मुझे लगता है कि लोग अच्छी कहानियों को पहचानते हैं. वो ऐसी कहानियां देखकर तय करते हैं कि ये फिल्म मुझे देखनी है. आप फिल्म की रिलीज सही दायरे में रखकर करें, बहुत बड़ी रिलीज करने से बचें. ताकि आगे चलकर आर्थिक रूप से बोझ न बढ़ जाए. आप सही से सिनेमाघर तक पहुंच पाए. ट्रेलर आपके लिए काम करे और लोगों को भी वो पसंद आए. तब मुझे लगता है कि लोग आपकी फिल्म देखने के लिए थिएटर तक आ सकते हैं.”

’12th फेल’ की कामयाबी से जग गई उम्मीद

आगे किरण राव ने कहा, “सभी लोगों की इच्छा होती है कि वो थिएटर में जाकर सिनेमा देखें. लेकिन कभी-कभी लिमिटेड बजट के हिसाब से वो थिएटर तक जा नहीं पाते. फिर भी लोग थिएटर में जाना एन्जॉय करते हैं. मेरे दिल में भी उम्मीद है. खासकर ’12th फेल’ की कामयाबी देखकर मेरे दिल में वो उम्मीद जाग गई है कि ‘लापता लेडीज’ को भी ऑडियंस का प्यार मिल सकता है.”

कॉमेडी फिल्म होगी लापता लेडीज

आपको बता दें, किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ 1 मार्च 2024 को थिएटर में रिलीज होने वाली है. ये फिल्म विप्लव गोस्वामी की अवार्ड विनिंग स्क्रिप्ट से प्रेरित है. लेकिन इस कहानी को किरण राव ने एक कॉमेडी फिल्म बनाया है. बतौर निर्देशक ये उनकी दूसरी फिल्म है. इससे पहले उन्होंने ‘धोबी घाट’ का निर्देशन किया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *