ज्यादा घंटे काम करना क्यों जरूरी है? भारतीय मूल के इस अमेरिकी कारोबारी ने समझाया

ज्यादा घंटे काम करना क्यों जरूरी है? भारतीय मूल के इस अमेरिकी कारोबारी ने समझाया

इन्फोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति ने अक्टूबर में कहा था कि भारतीयों को हफ्ते में 70 घंटे काम करना चाहिए, ताकि भारत तेजी से तरक्की करे. उनके इस बयान पर काफी बवाल खड़ा हो गया था. नारायणमूर्ति की तरह ही अब भारतीय मूल के अमेरिकी कारोबारी ने भी ज्यादा देर तक काम करने की वकालत की है.

ऑनलइन फर्नीचर कंपनी Wayfair के सीईओ नीरज शाह ने अपनी कंपनी के कर्मचारियों को ज्यादा घंटों तक काम करने को कहा है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को ज्यादा घंटों तक काम करने से शरमाना नहीं चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि आलसपन कामयाबी की सीढ़ी है, इस बात के कोई सबूत नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘ज्यादा घंटों तक काम करें, वर्क और लाइफ को बैलेंस करिए, इसमें कोई शरमाने वाली बात नहीं है.’

अपने कर्मचारियों को भेजे ई-मेल में शाह ने कहा, ‘कामयाबी कड़ी मेहनत मांगती है. मेरा मानना है कि महात्वाकांक्षी व्यक्ति होने के नाते हममें से ज्यादातर लोग खुद को सफल देखना चाहते हैं.’

उन्होंने कहा कि ‘मेरे बारे में बहुत सी बातें कही जाती हैं, जो मुझे निराश करती हैं. मेरे बारे में मैंने हाल ही में सुना है कि ‘नीरज ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि हमें देर तक काम करना चाहिए’, मैं बता दूं कि ये हास्यास्पद रूप से झूठ है.’

शाह ने कहा, ‘कामयाबी के लिए कड़ी मेहनत जरूरत है और काम पूरा करने का एक अहम हिस्सा है. हर कोई अच्छा जीवन जीने का हकदार है. हर कोई इसे अपने तरीके से मैनेज करता है. महत्वाकांक्षी लोग वर्क और लाइफ में सही तरीके से बैलेंस करने के तरीके ढूंढते हैं.’

ईमेल के आखिर में शाह ने कहा कि वेफेयर कर्मचारियों को स्मार्ट होना चाहिए और अगर वो कुछ बेमतलब की बातें सुनते हैं तो उन्हें उस पर सवाल उठाना चाहिए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *