UP में इस हाईवे पर अब बाइक का भी लगेगा टोल, एक किलोमीटर का इतना है चार्ज
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर रात 12:00 बजे से टोल टैक्स वसूली शुरू हो गई. इससे पहले देर शाम इटावा के परशुरामपुर के पास से टोल प्लाजा का उद्घाटन उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ ने किया.
7 जिलों से गुजरने वाले 296. 07 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर टैक्स वसूली के लिए 6 टोल और 7 रैंप प्लाजा बनाए गए हैं.
वाहन के प्रकार के अनुसार अधिकतम दूरी तय करने वाले वाहनों को एक तरफ के लिए 620 रुपये से लेकर 3895 रुपये तक टोल चुकाने होंगे. एक्सप्रेसव पर बाइक सवारों और ट्रैक्टर को भी 1 रुपये प्रति किलोमीटर देना पड़ेगा.
बता दें कि यह व्यवस्था आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भी लागू है. चित्रकूट जनपद के भरतकूप से इटावा के कुदरेल तक करीब 296.07 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे के निर्माण को फरवरी 2020 में स्वीकृति मिली थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जुलाई 2022 को जालौन के के 3 में इस का शुभारंभ किया था. अब टोल टैक्स वसूली के लिए महाराष्ट्र के इंद्रदीप कंस्ट्रक्शन कंपनी से यूपीडा ने करार किया है.
यह कंपनी लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर भी टोल टैक्स वसूली करती है. बुधवार देर शाम यूपीडा के सीईओ मनोज कुमार सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया.
उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी खोली जा रही है. यूपीडा के कर्मचारी दिन-रात तैनात रहेंगे.
यूपीडा पैकेज-1 के सहायक अभियंता एसके यादव ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर कार्य के लिए 2.05 प्रति किलोमीटर टोल टैक्स निर्धारित किया गया है.
एक्सप्रेसवे पर 50 किलोमीटर पर एक टोल प्लाजा बनाया गया है. एक टोल प्लाजा से दूसरे टोल प्लाजा के लिए 105 रुपये टोल टैक्स लगेगा.
बांदा के महोखर से भरतकूप तक कार चालक का फास्टटैग के जरिए 105 रुपये टोल कटेगा. बाइक चालकों को प्रति 1 किलोमीटर के लिए 1 रुपये के हिसाब से टोल देना होग.