बदलते मौसम में ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए लगाएं फलों से बने ये 3 फेस पैक, त्वचा बनेगी मुलायम
बदलते मौसम में स्किन से जुड़ी कई समस्याएं होने लगती हैं। फरवरी में सर्दी कम होने के साथ ठंडी हवाएं चलती है। इस कारण स्किन ड्राई होने के साथ ग्लो भी कम हो जाता है।
इस मौसम में स्किन को खास देखभाल की जरूरत होती है। ऐसे में बहुत से लोग स्किन की देखभाल के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स को चेहरे पर लगाते हैं। लेकिन कई बार सर्दी वाले प्रोडक्ट्स चेहरे पर लगाने से स्किन ज्यादा ऑयली होने के साथ ग्लो भी कम हो जाती है।
ऐसे में बदलते मौसम में ड्राई स्किन की समस्या को दूर करने के लिए फलों से बने फेस पैक को लगाएं जा सकते हैं। फेस पैक नेचुरल तौर पर स्किन को पोषण देते है और स्किन को चमकदार बनाते है। फलों के ये फेस पैक बेजान और रूखी त्वचा को नमी देते हैं और स्किन को हाइड्रेट भी रखते हैं। आइए जानते हैं बदलते मौसम में ड्राई स्किन की समस्या को दूर करने के लिए फलों का फेस मास्क कैसे बनाएं।
1. केले का फेस पैक
सामग्री
1 मैश किया हुआ-केला
1 चम्च- शहद
1 चम्मच- ऑलिव ऑयल
केले का फेस पैक बनाने का तरीका
केले का फेस पैक बनाने के लिए केले को अच्छे से मैश करने का बाद इसमें सामग्री को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक स्किन को मॉइस्चराइज करने के साथ स्किन को चमकदार बनाता हैं।