AUS vs PAK Semifinal, U19 World Cup 2024: पाकिस्तानी बल्लेबाज के खराब शॉट पर भारतीय कप्तान नाराज, देखें मैच का VIDEO
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को खेला गया. मैच में पाकिस्तानी टीम पहले बैटिंग करते हुए 179 रनों पर ही सिमट गई. कई बल्लेबाजों ने बेहद खराब शॉट खेले और अपने विकेट गंवाए. इससे भारतीय कप्तान उदय सहारन नाखुश नजर आए. उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
इस समय साउथ अफ्रीका की मेजबानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है. इसके पहले सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर भारतीय टीम ने फाइनल में एंट्री कर ली है. जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार (8 फरवरी) को खेला गया.
इस दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीमें आमने-सामने रहीं. मैच में कंगारू टीम ने 1 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में एंट्री कर ली है. मैच में टॉस हारकर पाकिस्तान टीम ने पहले बैटिंग करते हुए बेहद खराब शुरुआत की और पूरी टीम 48.5 ओवर में 179 रनों पर ही सिमट गई थी.
मैच के दौरान उदय का वीडियो वायरल
इसी पारी के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने बेहद खराब शॉट खेले और अपने विकेट गंवाए. इसी दौरान स्टेडियम में मैच देख रहे भारतीय कप्तान उदय सहारन का एक रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह वाकया पाकिस्तानी पारी के दौरान 19वें ओवर में हुआ.
पाकिस्तान टीम ने 53 रनों पर चौथा विकेट गंवाया था. यह विकेट अहमद हसन का था. वो स्पिनर राफ मैकमिलन के ओवर की तीसरी बॉल पर स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में LBW आउट हुए थे. अहमद ने 17 गेंदों पर 4 रन बनाए थे. इसी दौरान बाउंड्री लाइन के बाहर उदय सहारन अपने साथी खिलाड़ियों के साथ खड़े हुए थे.