टेस्ट में किस विकेटकीपर ने खेली सबसे बड़ी पारी? टॉप 5 में एक भारतीय दिग्गज शामिल, कंगारुओं को पिलाया था पानी
श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बैटर कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने अपनी बेहतरीन पारी से कई बार टीम को यादगार जीत दिलाई है. संगकारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले विकेटकीपर की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. उन्होंने साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ चटोग्राम टेस्ट मैच में 319 रन की पारी खेली थी.
कुमार संगकारा ने श्रीलंका ओर से खेलते हुए 134 टेस्ट मैचों में 12400 रन बनाए हैं जिसमें उनका निजी सर्वोच्च स्कोर 319 रहा है. संगकारा ने जिस टेस्ट मैच में तिहरा शतक जड़ा था वह टेस्ट ड्रॉ रहा था.
जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर एंडी फ्लावर (Andy Flower) कमाल के बल्लेबाज, शानदार विकेटकीपर और बेहतरीन कप्तान रहे हैं. इस दिग्गज ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई अहम रोल निभाए. कभी रिवर्स स्वीप के बादशाह कहे जाने वाले एंडी फ्लावर टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले विकेटकीपर्स में दूसरे नंबर पर हैं. एंडी फ्लावर अपनी टीम के मजबूत बल्लेबाज थे जबकि विपक्षी गेंदबाजों के लिए वह हमेशा मुसीबत खड़ी करते थे.
बाएं हाथ के बल्लेबाज एंडी फ्लावर ने 63 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से कुल 4749 रन निकले. फ्लावर की टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी नाबाद 232 रन रही है. उन्होंने यह पारी भारत के खिलाफ भारत में साल 2010 में नागपुर टेस्ट मैच में खेली थी. फ्लावर ने टेस्ट की दूसरी पारी में दोहरा शतक जड़कर मैच को ड्रॉ कराया था. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.दिग्गज विकेटकीपर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी 224 रन की रही है. 22 फरवरी 2013 को धोनी ने चेन्नई टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह बड़ी पारी खेली खेली थी. माही की डबल सेंचुरी के दम पर भारत ने कंगारुओं को 8 विकेट से पराजित किया था.
धोनी ने यह मैच विनिंग पारी मिचेल स्टार्क, जेम्स पैटिंसन, पीटर सिडन और नेथन लायन जैसे गेंदबाजों के खिलाफ खेली थी. उन्होंने पहली पारी में 265 गेंदों पर 24 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 224 रन बनाए थे.