श्रीलंका का ‘रोहित शर्मा’, वनडे मैच में ठोका दोहरा शतक, तोड़ा 24 साल पुराना रिकॉर्ड

श्रीलंका के ओपनर पथुम निसांका ने इतिहास रच दिया है. अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने शानदार दोहरा शतक ठोक दिया. निसांका ने अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 210 रनों की पारी खेली. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 139 गेंद खेलीं, जिसमें उनके बल्ले से 20 चौके और 8 छक्के निकले. गजब की बात ये है कि इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 150 से ज्यादा का रहा. बता दें निसांका वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर हैं.

जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ा

पथुम निसांका ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 24 साल पहले भारत के खिलाफ 189 रनों की पारी खेली थी. बड़ी बात ये है कि निसांका ने जयसूर्या के सामने ही उनका रिकॉर्ड तोड़ा है. जब पथुम ये तूफानी खेल रहे थे तो स्टेडियम में जयसूर्या भी मौजूद थे. निसांका अब श्रीलंका के लिए वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. निसांका को वैसे एक क्लासिकल, स्ट्राइक रोटेट करने वाला बल्लेबाज माना जाता है लेकिन इस खिलाड़ी ने वनडे में दोहरा शतक ठोक सबको गलत साबित कर दिया है.

निसांका ने कई दिग्गजों को पछाड़ा

श्रीलंका के इस ओपनर ने सिर्फ जयसूर्या नहीं बल्कि सचिन, मैक्सवेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों को पछाड़ दिया. निसांका वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में पांचवें नंबर पर आ गए हैं. वनडे में सबसे बड़ी पारी रोहित शर्मा ने खेली है, जिन्होंने 2014 मे 264 रन ठोक दिए थे. 2015 वर्ल्ड कप में मार्टिन गप्टिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 237 रन ठोके थे. सहवाग ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रन बनाए थे. क्रिस गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रनों की पारी खेली थी. फखर जमां और निसांका 210-210 रन बनाकर संयुक्त तौर पर पांचवें स्थान पर है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *