ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान को ही निकाल दिया बाहर, टीम में हड़कंप

भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेल रही है, सिर्फ यही सीरीज़ ही नहीं बल्कि इस वक्त दुनिया में कई और क्रिकेट सीरीज़ खेली जा रही हैं. इसी क्रम में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए टीमों का ऐलान हो गया है. हैरानी की बात ये है कि श्रीलंका ने इस सीरीज़ में एक बड़ा बदलाव किया है, उन्होंने अपने पूर्व कप्तान दसुन शनाका को ही टीम से बाहर कर दिया गया.

श्रीलंका ने गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली 3 मैच की वनडे सीरीज़ के लिए 16 सदस्यों की टीम का ऐलान किया. इसमें दसुन शनाका को जगह नहीं मिली है. इसके अलावा दो अन्य खिलाड़ियों को बाहर किया गया है, जिसमें नुवांदी फर्नाडो, जेफ्री वेंडरसे को भी बाहर किया गया है.

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका नौवें स्थान पर रही थी, इसके बाद ही दसुन शनाका ने कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद से ही कुसल मेंडिस श्रीलंका टीम की कप्तानी कर रहे हैं, शनाका को जिम्बाब्वे वाली सीरीज़ में मौका मिला था लेकिन अब अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज़ में उन्हें जगह नहीं दी गई है.

श्रीलका की पूरी टीम:

कुसल मेंडिस (कप्तान), चरिथ असालंका, पथुम निसांका, अविष्का फर्नाडो, सदीरा समरविक्रमा, सहन अराच्गे, शिवॉन डेनिएल, जनिथ लियालंगे, चमिका करुणारत्ने, महीश तिक्षाणा, दिलशान मधुशंका, दुष्मंथा चमीरा, दुनिथ वेल्लागे, प्रमोद मधुशन, अकिला धनंजय, वानिंदु हसारंगा

दसुन शनाका ही वो कप्तान थे, जिनकी अगुवाई में श्रीलंका ने एशिया कप जीता था. लेकिन साल 2023 की शुरुआत से ही उनकी फॉर्म अच्छी नहीं चल रही थी, साथ ही कप्तानी भी बेहतर नहीं थी. 32 साल के शनाका ने 2023 की शुरुआत से अभी तक 26 मैच खेले हैं, इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 353 रन ही निकले हैं और इस दौरान उनका औसत 17 का ही रहा है ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *