पाकिस्तान में बड़ी जीत की ओर निर्दलीय उम्मीदवार, लाहौर में शरीफ परिवार का दबदबा, हाफिज सईद का बेटा हारा

पाकिस्तान में वोटिंग के बाद अब काउंटिंग जारी है. लेकिन वहां पर चुनाव आयोग की ओर से परिणाम जारी करने में हो रही देरी के लिए धांधली और हेरफेर जैसे गंभीर आरोप भी लगाए जा रहे हैं. इस बीच जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों का शानदार प्रदर्शन जारी है और उन्होंने असामान्य देरी के बाद चुनाव आयोग की ओर से अब तक घोषित किए गए नेशनल असेंबली के 207 नतीजों में से 88 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टो की पार्टी उनसे पीछे चल रही हैं.

बड़ी संख्या में पार्टियां चुनाव मैदान में उतरी थीं लेकिन मुख्य मुकाबला इमरान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) जिसके उम्मीदवार निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, 3 बार के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के बीच है.

अब तक 207 सीटों के परिणाम

चुनाव आयोग की ओर से अब तक घोषित 207 परिणामों में से इमरान की पार्टी समर्थित कई निर्दलीय उम्मीदवारों समेत 88 निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिल चुकी है तो नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन के खाते में 60 सीटें गई हैं, जबकि बिलावल भुट्टो की अगुवाई वाली पीपीपी के खाते में अब तक 46 सीटें ही आई हैं. जेयूआई-एफ को एक सीट मिली है. आईपीपी को 2 तो पीएमएल को भी 2 सीटों पर जीत मिली है. अब 58 सीटों पर परिणाम आना बाकी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *