Teddy Day 2024आखिर कैसे हुई टेडी डे की शुरुआत, जाने क्या है इसके पीछे का इतिहास

फरवरी के पहले हफ्ते में प्यार के खास दिनों की शुरुआत हो जाती है. 7 दिनों तक चलने वाले इस वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन Teddy Day सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन कई आशिक अपना प्यार जाहिर करने के लिए अपनी प्रेमिका को टेडी बियर गिफ्ट करते हैं, लेकिन सोचने वाली बात ये है कि आखिर इस टेडी की शुरुआत कैसे और कब हुई, आइए जानते हैं इसके बारे में.हर प्रेमी जोड़े के लिए पूरा वैलेंटाइन वीक एक त्यौहार की तरह होता है.

प्यार के इस हफ्ते में हर दिन का अपना अलग महत्व होता है. पहले दिन rose day, फिर propose day इसके बाद chocolate day और फिर आता है teddy day. कई लोग खासकर सिंगल लोगों के मन में ये सवाल जरूर आता है कि आखिर प्रेमी जोड़े क्यों मनाते हैं teddy day. आइए जानते हैं टेडी डे के इतिहास से जुड़ी दिलचस्प कहानी.

कब मनाया जाता है टेडी डे

फरवरी महीने को साल का सबसे रोमांटिक महीना कहा जाता है. फरवरी माह के पहले हफ्ते को वैलेंटाइन के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. इस हफ्ते के चौथे दिन टेडी डे मनाया जाता है. इस दिन कपल अपने पार्टनर को टेडी या कोई भी सॉफ्ट टॉय गिफ्ट करते हैं

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *