Most Selling Cars: वो पांच कारें जिन्होंने जनवरी में लूट ली ग्राहकों की जेब, तस्वीरें यहां देख लीजिये
जनवरी में घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का दर्जा बलेनो के नाम रहा. जिसने 19,630 यूनिट्स की बिक्री की. जबकि इसी समय पिछले साल ये आंकड़ा 16,357 यूनिट्स का था.
दूसरे नंबर पर टाटा की पंच रही, जिसे पिछले महीने 17,978 ग्राहकों ने अपने घर का हिस्सा बनाया.
लेकिन अगर जनवरी 2023 की बात करें तो, कंपनी इसके 12,006 यूनिट्स की बिक्री की थी.
तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार सुजुकी वैगन आर रही, जिसके कंपनी ने पिछले महीने 17,756 यूनिट्स की बिक्री की. जबकि 2023 में इसी समय ये आंकड़ा 20,466 यूनिट्स का था.
चौथे नंबर पर टाटा की पॉपुलर एसयूवी नेक्सन अपना झंडा लहराने में कामयाब रही, जिसके पिछले महीने 17,182 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि जनवरी 2023 में ये आंकड़ा 15,567 यूनिट्स की बिक्री का था.
पांचवे नंबर पर फिरसे मारुति सुजुकी की कार का कब्ज़ा रहा, जोकि मारुति की बेस्ट सेलिंग सेडान डिजायर रही. जनवरी 2024 में कंपनी ने इसके 16,773 यूनिट्स की बिक्री की. जबकि पिछले साल इसी समय इसके 11,317 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.