UP News :यूपी के इस जिले में रोड किनारे बाउंड्रीवालों पर चलेगा योगी सरकार का बुलडोजर, जारी हुए आदेश
प्रयागराज में सड़क चौड़ीकरण के लिए सीवाई चिंतामणि रोड किनारे पांच बाउंड्रीवाल तोड़ी गई। प्रयागराज विकास प्राधिकरण का बुलडोजर सुबह पहुंचा और पहले से चिह्नित दीवारों को तोड़ना शुरू कर दिया।
सड़क चौड़ीकरण के दायरे में भवनों की बाहरी दीवार टूटने से मार्ग किनारे बाकी घरों में भी खलबली मच गई। बुलडोजर का खौफ ऐसा कि भवनस्वामियों ने खुद ही सड़क चौड़ीकरण की जद में दीवारों को तोड़ना शुरू कर दिया।
महाकुम्भ के मद्देनजर सीवाई चिंतामणि रोड को 24 मीटर चौड़ा करने की योजना है। मार्ग के कई हिस्से में चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया है। पीडीए ने सड़क चौड़ीकरण की जद में भवनों पर लाल निशान लगाने के बाद भवनस्वामियों को नोटिस दी थी।
महीनों पहले दी गई नोटिस के बाद भी भवनस्वामियों ने बाउंड्रीवाल नहीं तोड़ी। मार्ग चौड़ीकरण निरस्त करने के लिए भवनस्वामियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से गुहार लगाई।
पीडीए के अधिकारियों से मिले, लेकिन सड़क चौड़ीकरण की योजना नहीं बदली। भवनस्वामियों ने दीवार नहीं तोड़ी तो पीडीए बुलडोजर चलाने का निर्णय लिया। पीडीए के विशेष कार्याधिकारी संजीव कुमार उपाध्याय ने बताया कि अब लोग खुद अपनी दीवारें तोड़ने लगे हैं।
पीडीए ने कालिंदीपुरम टेलीफोन एक्सचेंज के पास भी निर्माणाधीन भवनों को सील किया। सभी भवन अवैध तरीके से बनाए जा रहे थे। पीडीए ने सभी को भवन निर्माण रोकने का निर्देश दिया था।
निर्माण जारी रहने पर पीडीए का दस्ता पहुंचा और उस्मानी व अन्य, एच लाल, जितेंद्र जायसवाल, मोहित केसरवानी व अन्य तथा अंकित ओझा का निर्माणाधीन भवन सील कर दिया।