स्कोडा की ये 4 कार करेगी फॉर्च्यूनर से हुंडई क्रेटा तक की बोलती बंद! नए साल में होगी भारत में एंट्री

स्कोडा की ये 4 कार करेगी फॉर्च्यूनर से हुंडई क्रेटा तक की बोलती बंद! नए साल में होगी भारत में एंट्री

अगर आप नए साल पर नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। नए साल की शुरुआत में ही ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनियां अपनी कई नई कार को लॉन्च करने वाली है। इसमें टाटा, मारुति, हुंडई से लेकर किया, महिंद्रा और स्कोडा तक शामिल है। आज हम बात कर रहे हैं विदेशी ब्रांड स्कोडा की जो नए साल में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV के साथ नई मिडसाइज कार भी लॉन्च करने वाली है। आइए जानते हैं स्कोडा की मोस्ट-अवेटेड अपकमिंग कार के बारे में विस्तार से।

1. Skoda Superb
स्कोडा भारत में करेंट जेनरेशन की सुपर्ब को फिर से लॉन्च करने के लिए तैयार है। हालांकि, इसकी संख्या सीमित रहने वाली है। अपकमिंग सेडान में अपडेटेड 190bhp पावर जेनरेट करने वाला 2.0-लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा। स्कोडा सुपर्ब की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये हो सकती है। इस कार का मुकाबाल मार्केट में मेरिडियन और फॉर्च्यूनर से होगा।

2. Skoda Enyaq iV
भारत में स्कोडा की पहली इलेक्ट्रिक SUV, Enyaq iV अगले साल लॉन्च होने वाली है। इस इलेक्ट्रिक कार में 77 kWh बैटरी, ऑल-व्हील-ड्राइव कैपिसिटी, 265bhp पावर और 500 किमी से अधिक रेंज मिलेगी। इस कार की अनुमानित कीमत 55 लाख रुपये है।

3. New Skoda Kodiaq
दूसरी पीढ़ी का कोडियाक, ‘मॉडर्न सॉलिड’ स्टाइलिंग और अधिक मजबूत लुक के साथ लॉन्च होने वाली है। कार प्लग-इन हाइब्रिड और माइल्ड-हाइब्रिड ऑप्शन सहित पेट्रोल और डीजल इंजन से लैस होगा। अपकमिंग Skoda Kodiaq की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये हो सकती है।

4. Skoda Slavia Facelift
स्कोडा स्लाविया को पहली बार 2021 में लॉन्च किया गया था। इसे 2024 में मिड-लाइफ अपडेट भी मिलेगा। इस फेसलिफ्ट के बाहर और अंदर काफी बदलाव होने वाला है। स्कोडा की ये कार हुंडई क्रेटा को कड़ी टक्कर देगी। इस कार की अनुमानित कीमत 11.5 लाख रुपये है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *