राम को नकारा… संसद में विपक्ष पर बीजेपी सांसदों ने दिखाए तेवर अब पीएम मोदी की बारी
संसद के बजट सत्र का आज आखिरी दिन है और यह कई मायनों में खास रहने वाला है। शनिवार राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया गया। प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा में भाषण भी देंगे। लोकसभा चुनाव से पहले यह संसद सत्र का आखिरी दिन है और पीएम मोदी इस मौके पर एक बार फिर विपक्ष को निशाने पर ले सकते हैं। बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर मोदी ने कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। कमजोर विपक्ष के लिए मोदी ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया साथ ही इंदिरा और नेहरू पर भी निशाना साधा। राम के नाम की गूंज संसद के भीतर सुनाई दे रही है। चर्चा शुरू है और चुनाव से पहले पीएम मोदी का संसद में जब भाषण होगा तो एक बार फिर विपक्ष उनके निशाने पर होगा।
चुनाव से पहले संसद सत्र के आखिरी दिन को यादगार बनाने की तैयारी
लोकसभा चुनाव में कुछ ही समय बाकी है और चुनाव से पहले शनिवार संसद सत्र का आखिरी दिन है। संसद सत्र के आखिरी दिन को यादगार बनाने की तैयारी बीजेपी की ओर से पूरी कर ली गई है। राम मंदिर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह ने चर्चा की शुरुआत की। इस चर्चा की शुरुआत में ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। सत्यपाल सिंह ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस ने राम को नकारा। लोकसभा में ऐतिहासिक राम मंदिर के निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा शुरू होने पर चर्चा के दौरान सत्यपाल सिंह ने कहा मेरा सौभाग्य है कि मुझे 22 जनवरी को संसद के अंदर अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बारे में बोलने का अवसर मिला। अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा देखना और पूजा करना ऐतिहासिक है। वहीं संसद के बाहर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा राम मंदिर तो हमारे लिए आस्था का केंद्र था और रहेगा भी। लेकिन वो लोग जो प्रश्न उठाते थे कि बीजेपी कहती है कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे…हमने तारीख भी बताया और राम मंदिर का निर्माण भी किया….पूरे देश में राममय वातावरण हो गया है। नमो हैट्रिक यही बताती है कि फिर से मोदी आएंगे।
राम मंदिर को लेकर पीएम मोदी के निशाने पर रहेगा विपक्ष
कांग्रेस पर अब तक इस सत्र में पीएम मोदी काफी हमलावर रहे हैं। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के दिन विपक्ष के कई नेता नहीं पहुंचे। कांग्रेस ने भी इससे किनारा कर लिया। बीजेपी इसको लेकर लगातार निशाना साध रही है। पीएम मोदी एक बार फिर कांग्रेस पर हमलावर दिख सकते हैं। उनके भाषण के केंद्र में राम मंदिर होगा और निशाने पर कांग्रेस। राम मंदिर बनाने को लेकर जो अड़चने आई उसका जिक्र पीएम मोदी के भाषण में रह सकता है। उनके निशाने पर न केवल कांग्रेस बल्कि विपक्ष के कई और दल भी होंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव में राम मंदिर का मुद्दा अहम रहेगा। पीएम मोदी ने अब तक इस सत्र में कांग्रेस को विकास, परिवारवाद के मु्द्दे पर घेरा है और आज वह राम मंदिर के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए नजर आ सकते हैं।