असंभव! क्रिकेट के मैदान पर एक गेंद में ऐसा करिश्मा कभी नहीं देखा होगा
कहते हैं कि क्रिकेट में कुछ भी असंभव नहीं है। हालांकि, इस खेल में कुछ चीजें ऐसी हो जाती है जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है। ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सिडनी में खेला गया। इस मैच में एक ही गेंद पर सिक्स, विकेट, एक्स्ट्रा बॉल, एक्स्ट्रा रन और नो बॉल जैसी चीज देखने को मिल गई।
यह घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी की 48वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुई जब स्ट्राइक पर अलाना किंग थी। अलाना किंग को मसाबाता क्लास ने एक तेज गेंद फेंकी, लेकिन वह इस दौरान उस पर अपना नियंत्रण नहीं रख पाई। इसका परिणाम यह हुआ कि गेंद उनके कमर से काफी उपर तक जा पहुंची।अलाना किंग ने जैसे तैसे खुद को संभालते हुए अपने शॉट को कनेक्ट कर लिया फाइन लेग की दिशा में गेंद छक्के के लिए चली गई, लेकिन इस दौरान अलाना किंग से गलती यह हुई कि उनका बैट विकेट से जा टकराई और वह हिट विकेट हो गईं।
अलाना किंग पूरी तरह से हताश हो गईं, क्योंकि गेंद तो छक्के के लिए चली गई थी लेकिन उन्हें लगा कि वह आउट हो चुकी हैं लेकिन तभी मैदानी अंपायर ने नो बॉल का इशारा कर दिया। हालांकि, तब तक बल्लेबाज अंपायर के फैसले के बारे में पता नहीं चला था। वहीं गेंद बाउंड्री के पार पहुंच गई थी। इस तरह मसाबाता क्लास की उस एक गेंद पर फैंस को सब कुछ देखने को मिल गया।