कमजोर बाजार में भी तूफानी तेजी, कंपनी ने किया नए बिजनेस में उतरने का ऐलान, 6 महीने में निवेशकों का पैसा हुआ डबल
स्मॉलकैप कंपनी ओरिएंट प्रेस के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। ओरिएंट प्रेस के शेयर सोमवार को कमजोर बाजार में भी 20 पर्सेंट चढ़कर 131.76 रुपये पर पहुंच गए हैं। ओरिएंट प्रेस (Orient Press) के शेयरों ने सोमवार को 52 हफ्ते का नया हाई भी बनाया है।
कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक बड़े ऐलान के बाद आई है। ओरिएंट प्रेस ने कैंडल्स बिजनेस में उतरने का घोषणा की है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 53.25 रुपये है।
कैंडल्स प्रॉडक्शन के लिए नया प्लांट लगाएगी कंपनी
ओरिएंट प्रेस ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शनिवार 10 फरवरी 2024 को हुई मीटिंग में कैंडल्स प्रॉडक्शन की नई लाइन के लिए नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने को मंजूरी दे दी है। कंपनी यह नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट पालघर जिले में बोइसर के तारापुर इंडस्ट्रियल एरिया में लगाएगी। ओरिएंट प्रेस का कहना है कि देश में कैंडल्स की तगड़ी खपत है और कंपनी कैंडल्स की बढ़ती मांग का फायदा उठाने पर फोकस करेगी। साथ ही, इसके एक्सपोर्ट की भी संभावनाएं तलाशी जाएंगी।
6 महीने में ही इनवेस्टर्स हुए मालामाल
ओरिएंट प्रेस (Orient Press) के शेयरों ने 6 महीने में ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है। कंपनी के शेयर 6 महीने में ही 99 पर्सेंट चढ़ गए हैं। ओरिएंट प्रेस के शेयर 14 अगस्त 2023 को 66.49 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 12 फरवरी 2024 को 131.76 रुपये पर पहुंच गए हैं। यानी, ओरिएंट प्रेस के शेयरों ने 6 महीने में ही निवेशकों के पैसों को दोगुना कर दिया है।
पिछले एक साल में ओरिएंट प्रेस के शेयरों में 133 पर्सेंट की तेजी आई है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 56.50 रुपये से बढ़कर 131.76 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक महीने में ओरिएंट प्रेस के शेयरों में 53 पर्सेंट की ताबड़तोड़ तेजी आई है।