₹2350 पर पहुंचेगा इस शेयर का भाव, म्युचुअल फंड भी हैं फिदा
शादियों के सीजन में कपड़ों की डिमांड को देखते हुए आप रेमंड पर दांव लगा सकते हैं। रेमंड के शेयर आने वाले कुछ दिनों में 37 फीसद से अधिक रिटर्न दे सकते हैं। घरेलू ब्रोक्रेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अपने 9 फरवरी के नोट में रेमंड का टार्गेट प्राइस 2350 रुपये दिया है।
इस स्टॉक को लेकर फर्म बुलिश है और Buy रेटिंग दी है।
फैशन की दुनिया में रेमंड के कमड़ों की एक अलग साख है। कंपनी के शेयर आज 0.70 फीसद की गिरावट है। स्टॉक दोपहर 1 बजे के करीब 1704 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। पिछले एक महीने में रेमंड सवा दो फीसद गिर चुका है। पिछले एक साल में इसने करीब 33 फीसद का रिटर्न दिया है। जबकि, जनवरी 1999 से अब तक इस स्टॉक ने 1,719.84% का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 2240 और लो 1101 रुपये है।
रेमंड खरीदें, बेचें या होल्ड करें
रेमंड के शेयरों को लेकर मार्केट एक्सपर्ट बुलिश हैं। कुल 6 मार्केट विश्लेष्कों में 5 ने Strong Buy की सिफारिश की है। जबकि, एक ने होल्ड रखने की सलाह दी है।