SL vs AFG : श्रीलंकाई टी20 टीम की हुई घोषणा, कई महीनो बाद हुई प्रमुख गेंदबाज की वापसी

श्रीलंका और अफगानिस्तान (Sri Lanka vs Afghanistan) के बीच इस समय एकदिवसीय श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। पहले दो मुकाबलों में मेजबान टीम ने जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है। वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला 14 फरवरी को पालेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा लेकिन वनडे सीरीज के बाद शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए आज श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम की कमान वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) के हाथों में होगी, तो बिनुरा फर्नान्डो (Binura Fernando) ने कई महीनो बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की है।

बिनुरा फर्नान्डो को तेज गेंदबाज दुश्मंथा चमीरा के स्थान पर टीम में जगह मिली है। वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में चमीरा को माशपेशियों में खिंचाव के चलते गंभीर चोट लगी जिसके चलते वह वनडे सीरीज से बाहर हुए लेकिन अब वह टी20 सीरीज के लिए भी रिकवर नहीं हो पाएंगे। इसलिए उनके स्थान पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नान्डो को टीम के साथ जोड़ा गया है। बिनुरा पिछले साल हुए एशिया कप में भी श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। इसके अलावा उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेला था।

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की शुरुआत 17 फरवरी से डंबुला के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम से होगी। सीरीज के सभी मुकाबले इसी मैदान पर आयोजित होंगे। पहला मुकाबला 17 फरवरी, दूसरा 19 फरवरी और तीसरा मुकाबला 21 फरवरी को खेला जायेगा।

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका की पूरी टीम

वानिंदु हसरंगा (कप्तान), चरिथ असलांका (उप-कप्तान), पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, कुसल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, महेश तीक्ष्णा, बिनुरा फर्नांडो, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, नुवान तुषारा, अकिला धनंजय , कामिंदु मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *