Basant Panchami Vrat Rules: बसंत पंचमी व्रत में क्या खाएं और क्या नहीं खाएं? जानिए जरूरी नियम

हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 14 फरवरी 2024 को पड़ रही है. इसी दिन बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाएगा. बसंत पंचमी को सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है. ऐसा करने से देवी शारदा बेहद प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों को ज्ञान का आशीर्वाद देती हैं. इस दिन लोग अपने घरों में स्वादिष्ट पकवान और मिठाइयां बनाते हैं और पीले रंग के कपड़े पहनते हैं. ऐसे में अगर आप भी सरस्वती पूजा का व्रत करने जा रहे हैं तो आपको इसके कुछ जरूरी नियम पता होने चाहिए.

बसंत पंचमी व्रत में क्या खाएं?

अगर आप बसंत पंचमी का व्रत कर रहे हैं तो बिना नहाए और सरस्वती पूजा किए बगैर कुछ भी नहीं खाना चाहिए.

बसंत पंचमी का व्रत पूरे दिन रखना जरूरी नहीं होता है. इस दिन शुभ मुहूर्त में मां सरस्वती की पूजा-आराधना करने के बाद आप व्रत खोल सकते हैं

इस दौरान आपको व्रत खोलने से पहले मां सरस्वती की पूजा करनी चाहिए और उनका प्रिय फल बेर खाकर व्रत खोलना चाहिए.

इसके बाद ही चढ़ाए हुए भोग का सेवन करें. व्रत खोलने के बाद मां सरस्वती को चढ़ाया भोग सभी में बांटें. इससे आपको शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

इस दिन बेर खाना बेहद जरूरी बताया गया है इसलिए बसंत पंचमी के दिन बेर का सेवन जरूर करें. इस दिन पीले रंग की मिठाई और केसर से बने पीले चावल का सेवन करना चाहिए.

मीठे चावल, माल पुआ और बूंदी के लड्डू और मौसमी फल आदि भी इस व्रत में खाए जा सकते हैं.

बसंत पंचमी व्रत में क्या नहीं खाएं?

-इस दिन व्रत रखकर तामसिक चीजों का सेवन न करें और साथ ही मांस, मदिरा से भी दूरी बना लें.

-खाने में प्याज और लहसुन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

-इस दिन सात्विक भोजन करें. चटपटा मसालेदार भोजन करने से परहेज करें.

-ऐसा कहा जाता है कि बसंत पंचमी के दिन व्यक्ति की जुबां पर एक बार मां सरस्वती जरूर आती हैं. इसलिए आज के दिन शुभ ही बोलना चाहिए. किसी से कोई ऐसी बात न कहें, जो सच होने पर आपको पछतावा हो.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *