BYD Seal: जल्द भारत में लॉन्च होगी BYD सील प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान, मिलेगी 700 किमी की रेंज
BYD जल्द ही भारत में अपनी सील सेडान कार को लॉन्च करने वाली है. कंपनी के दावे के मुताबिक यह अपकमिंग सेडान ड्युअल मोटर लेआउट के साथ 700 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी.
सील एक प्रीमियम सेडान है जो प्राइस के मामले में Hyundai Ioniq 5 को टक्कर देगी, लेकिन यह निश्चित रूप से एक एसयूवी नहीं है.
बीवाईडी सील बैटरी पैक
BYD सील एक टेस्ला मॉडल 3 की कंप्टीटर है, कंपनी ने इसे 2023 में ऑटो एक्सपो में पेश किया था. BYD सील 82.5kWh बैटरी पैक के साथ आएगी है, वहीं इंटीरियर की बात करें तो काफी रेडिकल है और ढेर सारे फीचर से लैस है. इस प्राइस पॉइंट पर इसका मुकाबला अन्य प्रीमियम कारों से होगा, जबकि इसमें ट्रेडमार्क रोटेटिंग 15.6 इंच टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, 12-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और स्पोर्ट सीटें दी गई हैं.
बीवाईडी सील बूट स्पेस
सील में एक इंटीग्रेटेड फ्रंक मिलता है जिससे 12 लीटर और स्पेस मिल जाता है वहीं पीछे समान रखने के लिए 400 लीटर का स्पेस मिल जाता है. सील एक पॉवरफुल कार है क्योंकि यह केवल 3.8 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. वहीं यह 530bhp की पॉवर जनरेट करने में सक्षम है.
बीवाईडी सील रेंज
यह एक लो स्लंग हाई-एंड सेडान है जो BYD को प्रीमियम स्पेस में आगे बढ़ाएगी, वहीं उम्मीद किया जा रहा है कि मार्च में लॉन्च हो सकती है. यह सबसे पॉवरफुल ईवी में से एक है, वहीं रेंज के मामले में भी बीवाईडी सील 700 किमी के साथ सबसे कुशल ईवी में से एक होगी.
बीवाईडी फ्यूचर प्लान
BYD के पास मौजदा समय में Atto 3 SUV है, जबकि यह कमर्शियल स्पेक e6 MPV भी बेचती है. ग्लोबल लेवल पर, BYD ने कई नई EVs का खुलासा किया है जो भारत में भी आ सकती हैं. टेस्ला की तरह BYD केवल Atto 3 के साथ EVs बनती है, जिसकी डीलरशिप नेटवर्क कम होने के बावजूद भारत में अच्छी मांग है. अब, BYD का लक्ष्य सील के साथ लग्जरी सेडान सेगमेंट में ज्यादा प्रीमियम खिलाड़ियों के साथ मुकाबला करना है.