वो हीरो जिसने 800 फिल्मों में काम किया, जीते 160 अवॉर्ड्, गिनीज बुक में दर्ज नाम, इस हाल में हुआ दुखद अंत
सुल्तान राही एकमात्र पाकिस्तानी अभिनेता हैं जिन्होंने अपने 40 साल के अभिनय करियर में 800 से अधिक फिल्में करके 160 अवॉर्ड मिले हैं. उन्होंने 800 फिल्मों में से 535 फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई. उनके नाम 59 फिल्मों में डबल रोल करने का रिकॉर्ड भी है. बता दें कि वो अपने समय के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले पाकिस्तानी अभिनेता थे.
पाकिस्तानी सिनेमा में सुल्तान राही के योगदान का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी फिल्म ‘मौला जट्ट’ (1979), एक डायमंड जुबली फिल्म थी, जो 15 महीने तक सिनेमाघरों में चली और इसे एक कल्ट क्लासिक फिल्म कहा गया था. यह आज तक की सबसे सफल पाकिस्तानी फिल्मों में से एक है.
अपने पूरे करियर के दौरान, सुल्तान राही ने खुद को पाकिस्तानी और पंजाबी सिनेमा के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक के रूप में स्थापित किया था. उन्हें पाकिस्तान का ‘क्लिंट ईस्टवुड’ कहा जाता था. 40 साल के करियर के दौरान, उन्होंने लगभग 703 पंजाबी फिल्मों और 100 उर्दू फिल्मों में अभिनय किया, और लगभग 160 पुरस्कार जीते थे.
आज भी पाकिस्तानी सिनेमा का नक्शा बदलने और उसका स्वर्णिम युग लाने का श्रेय सुल्तान राही को दिया जाता है, जिनकी फिल्मों का देश-विदेश में रीमेक हुआ. आज भी पाकिस्तानी सिनेमा में एक कहावत है कि सुल्तान राही जैसा कोई अभिनेता नहीं है और न ही कभी कोई होगा. जहां तक उनके करियर की बात है तो सुल्तान राही ने नई ऊंचाइयों को छुआ, लेकिन उनके जीवन का दुखद अंत हुआ था.
सुल्तान राही का जन्म 1938 में ब्रिटिश भारत के रावलपिंडी में हुआ था. वो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से रावलपिंडी चले आए थे. कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि सुल्तान राही का जन्म मुजफ्फरनगर में हुआ था, न कि रावलपिंडी में। वह ब्रिटिश भारतीय सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी सूबेदार मेजर अब्दुल मजीद के बेटे थे. सुल्तान राही हमेशा से अभिनेता बनना चाहते थे जिसके चलते वह अक्सर फिल्म स्टूडियो जाया करते थे. हालांकि, बचपन में उनके लुक के कारण लोग उनका मजाक उड़ाते थे.