अगर दाग धब्बे चेहरे के गायब करना चाहते हैं तो कच्चे दूध में मिलाकर लगाएं ये 5 चीजें
कच्चा दूध चेहरे पर लगाना बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन इसको सही तरीके से आजमाने का तरीका हर किसी को नहीं पता है। हम यहां आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिसको अगर आप चेहरे पर लगाएंगे तो आप के चेहरे में गजब का निखार देखने को मिलेगा। साथ में आपके चेहरे के दाग धब्बे भी गायब हो जाएंगे आइए जानते है।
कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड, कैलशियम, विटामिन B12, विटामिन बी6 ए, विटामिन d2, व प्रोटीन पाया जाता है। यह सभी पोषक तत्व हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। क्योंकि ये सभी त्वचा में कोशिकाओं को सुचारु रुप से चालू करने, सभी रोम छिद्रों को सिकुड़ने, त्वचा को हाइड्रेट और मोशुराइजर करने, टिशू की मरम्मत के लिए कच्चा दूध बहुत फायदेमंद है।
हमारी स्किन के लिए कच्चे दूध के बहुत से फायदे हैं। कच्चे दूध का फेस पैक लगाने से त्वचा में बहुत फायदा देखने को मिलता है। उसके लिए आपको कच्चे दूध में कुछ चीजों को मिलाकर फेस पैक के रूप में इस्तेमाल करना होगा। तभी आपकी त्वचा दाग धब्बों से मुक्त और एकदम चमकदार त्वचा बन जाएगी। आइए जानते हैं फेस पैक के बारे में।
कच्चा दूध बेसन या मुल्तानी मिट्टी मिलाकर
फेस पैक बनाने के लिए आपको एक कटोरी में कच्चे दूध के साथ में बेसन या मुल्तानी मिट्टी मिलानी होगी और एक फेस फेस पैक तैयार करना होगा। इस फेस पैक को 8 सप्ताह में तीन बार प्रयोग में ले। 20 मिनट तक अपने फेस पर अप्लाई करें। यह आपकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होगा।
कच्चा दूध शहद और नींबू का रस का फेस पैक
अगर आप शहद नींबू के रस को कच्चे दूध में मिलाने से फेस पर लगाएंगे। यह भी आपकी स्किन में बहुत फायदेमंद होगा। कच्चा दूध नींबू शहद ब्लीच की तरह काम करता है। एक चम्मच शहद नींबू का रस और 2 चम्मच कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें। और इसको आप अपने चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी लगाएं।15 मिनट के लिए आप रख दें उसके बाद पानी से अपने चेहरे को साफ कर ले।
कच्चा दूध और बादाम का फेस पैक
बदाम को रात भर भिगोकर रख दें उसके बाद सुबह इसका बारिक पेस्ट तैयार कर लें। कच्चे दूध में बादाम का पेस्ट तैयार करके आपको इसको चेहरे व गर्दन पर अप्लाई करना होगा। 20 मिनट तक लगा कर इसको रखें, फिर उसके बाद पानी से साफ कर दे।
कच्चा दूध व एवोकाडो का फेस पैक
कच्चा दूध मे एक चौथाई पका हुआ एवोकाडो को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करना होगा। ध्यान रहे कि यह पोस्ट आपको थोड़ा गाढ़ा रखना है। उसके बाद अपने चेहरे और गर्दन पर इसको 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें उसके बाद अपना चेहरा ठंडे पानी से धो लें।
कच्चा दूध और हल्दी का फेस पैक
कच्चा दूध और हल्दी का फेस पैक तैयार करने के लिए आपको एक चम्मच शुद्ध हल्दी कच्चे दूध में मिलाकर बनानी होगी। इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के बाद में आपको अपना फेस क्लीन करना होगा।