12 छक्के, ठोके 139 रन, रसेल ने रदरफोर्ड के साथ मिलकर मचाई तबाही, बने 3 बड़े रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को उनकी ताबड़तोड़ हिटिंग के लिए जाना जाता है और पर्थ के स्टेडियम में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 220 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. गजब की बात ये है कि वेस्टइंडीज ने अपने तीन विकेट सिर्फ 17 रन पर गंवा दिए थे. यही नहीं 9 ओवर से पहले ही उसकी आधी टीम पवेलियन लौट गई थी लेकिन फिर इसके बाद आंद्रे रसेल और शेरफाने रदररफोर्ड ने मिलकर ऐसी तबाही मचाई कि दुनिया देखती रह गई.

रसेल-रदरफोर्ड का जलवा

शेरफाने रदरफोर्ड को रसेल से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को बड़े शॉट्स खेलने के लिए जाना जाता है और उन्होंने किया भी ऐसा ही. इस खिलाड़ी ने जाते ही पॉजिटिव खेल दिखाया. इसके बाद उन्हें आंद्रे रसेल से भी गजब का साथ मिला. दोनों बल्लेबाजों ने सिर्फ 56 गेंदों में शतकीय साझेदारी कर डाली. इस दौरान रदरफोर्ड को अपना अर्धशतक जमाने में सिर्फ 33 गेंद लगी. इसके बाद आंद्रे रसेल ने अपना दम दिखाते हुए सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया. इस खिलाड़ी ने एडम जंपा के ओवर में 4 छक्के एक चौका लगाकर कुल 28 रन बटोर लिए.

रसेल-रदरफोर्ड ने तोड़े 3 बड़े रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के इन दो बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 139 रनों की विशाल साझेदारी की. बता दें टी20 इंटरनेशनल में पहली बार छठे विकेट के लिए इतनी बड़ी साझेदारी हुई है. इंटरनेशनल क्रिकेट में छठे विकेट के लिए अबतक सिर्फ 3 ही शतकीय साझेदारी हुई हैं. तो आप समझिए कि ये साझेदारी कितनी अहम है.

रसेल और रदरफोर्ड दोनों ने अर्धशतक लगाया. टी20 इंटरनेशनल में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी टीम के नंबर 6 और नंबर 7 पर उतरने वाले बल्लेबाजों ने एक ही मैच में अर्धशतक जड़ा हो.

जंपा के नाम अनचाहा रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया को पिछले मैच में 3 विकेट लेकर जिताने वाले लेग स्पिनर एडम जंपा पर्थ टी20 में बहुत महंगे साबित हुए. दाएं हाथ के इस स्पिनर ने 4 ओवर में 65 रन लुटा दिए. जंपा टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन देने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने एंड्रयू टाय को पछाड़ दिया जिन्होंने 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 ओवर में 64 रन लुटा दिए थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *