अगर आप भी जिंदगी भर रहना चाहते हैं फिट और सेहतमंद तो अपना लें यह आदतें

शरीर को फिट रखना कोई आसान काम नहीं है. घर का बना खाना, अच्छी नींद लेना और एक्सरसाइज करने के अलावा और भी कई चीजें हैं जिन्हें करने में बहुत समय लग जाता है.

हालांकि, कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें 1 मिनट से भी कम में करके आप खुद पूरी तरह सेहतमंद रख सकते हैं.

सुबह उठकर पानी पीना

सुबह उठकर पानी पीना- सुबह उठकर चाय या कॉफी से पहले एक बड़े ग्लास में पानी पिएं. पूरी रात सोकर उठने के बाद शरीर पूरी तरह डिहाइड्रेटेड रहता है. सुबह उठकर पानी पीने से ना सिर्फ बॉडी को एनर्जी मिलती है बल्कि ये दिमाग और किडनी के लिए भी बहुत अच्छा होता है. सुबह एक ग्लास पानी से शरीर बिल्कुल एक्टिव हो जाता है.

दांतों की फ्लॉसिंग

दांतों की फ्लॉसिंग- दांतों की देखभाल का सबसे अच्छा तरीका फ्लॉसिंग है. दांतों के किनारों में खाने के छोटे टुकड़े फंसे रह जाते हैं जिससे बैक्टीरिया होने लगते हैं. फ्लॉसिंग में पतले धागे से दांतों की सफाई की जाती है. इसके लिए धागे को दो दांतों के बीच में फंसा कर हल्के हाथों से दांतों पर ऊपर से नीचे तरफ रगड़ा जाता है. इससे दांतों की जड़ों में जमी गंदगी साफ होती है. प्रैक्टिस हो जाने पर इसमें 1 मिनट से भी कम का समय लगता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *