Benefits Of Clovel: पुरुषों के लिए बहुत गुणकारी है लौंग, कई समस्याओं को करता है दूर, आज जान लीजिए अपने फायदे की बात
लौंग हर घर की रसोई में मिलती है। मसालेदानी में छुपी लौंग में कई ऐसे राज छुपे हुए हैं, जो न सिर्फ हमारे खाने में मिलकर जुबान पर हमारे जायको को बढ़ाती है, बल्कि कई दूसरे तरीकों से भी हमारे लिए ‘रामबाण’ है।
लौंग का सेवन न केवल सर्दियों में गर्मी का एहसास दिलाता है बल्कि कई तरीकों से भी फायदेमंद हो सकता है।
लौंग में विटामिन के, जिंक, कॉपर, मैग्नीशियम, प्रोटीर, आयरन, कार्बोहाइड्रेट्स, कैल्शियम, सोडियम काफी अच्छी मात्रा में पाया जाता है। इसके अलावा लौंग में विटामिन बी1, विटामिन बी2, विटामिन बी4, विटामिन बी6 और विटामिन बी9 भी होता है। लौंग विटामिन सी, बीटा-कैरोटीन का भी अच्छा सोर्स है।
जी हां, इन्हीं गुणों के कारण लौंग पाचन शक्ति को भी दुरुस्त करता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि लौंग का तेल पुरुषों के लिए काफी फायदेमंद होता है। यह डायबिटीज की समस्या झेल रहे पुरुषों के लिए गुणकारी तो है ही साथ ही यह पुरुषों में स्पर्म से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में सहायक होता है। लौंग खाने से पुरुष एनर्जेटिक रहते हैं, उनका स्टैमिना बढ़ता है। इसलिए आज हम खासकर पुरुषों के लिए लौंग से होने वाले फायदे के लिए बात कर रहे हैं।