अमेरिका असमान मांगों के साथ कैदियों की अदला-बदली में बाधा डाल रहा : रूसी अधिकारी
रूसी उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने कहा है कि रूस में बंद अमेरिकी नागरिकों को मुक्त कराने के लिए दोनों देशों के बीच बातचीत अमेरिकी प्रचार और वार्ता को लेकर उसके रुख में कथित असमानता के कारण बाधित हो रही है
अमेरिकी विदेश विभाग ने पिछले हफ्ते कहा था कि रूस ने जासूसी के दोषी अमेरिकी पॉल व्हेलन तथा ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के रिपोर्टर इवान गेर्शकोविच को रिहा करने के कई प्रस्तावों को खारिज कर दिया है। गेर्शकोविच को मार्च में हिरासत में लिया गया था और उनके खिलाफ भी जासूसी के आरोप हैं।
रयाबकोव ने इंटरफैक्स समाचार एजेंसी के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘कई अन्य क्षेत्रों की तरह यहां भी हमने खुद के लिए अधिक पाने एवं दूसरे पक्ष को कम से कम देने की अमेरिका की चाहत को महसूस किया है।’’
यह साक्षात्कार शुक्रवार को प्रकाशित हुआ।
अमेरिका ने यह घोषणा की है कि व्हेलन और गेर्शकोविच दोनों को गलत तरीके से हिरासत में लिया गया और इस प्रकार इन मामलों की ओर मीडिया का पर्याप्त ध्यान आकर्षित हुआ है।
रयाबकोव ने आरोप लगाया, ‘‘अमेरिकी मीडिया वर्मान (बाइडन) प्रशासन की शह पर इन ‘कहानियों’ को चटखारे के साथ प्रकाशित कर रहा है। बंद दरवाजों के भीतर आयोजित होने के बावजूद यह बहुत ही कठिन प्रक्रिया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह दिलचस्प है कि अमेरिकी पक्ष की ओर से वार्ता में भाग लेने वाले अपनी पूर्ण गोपनीयता पर जोर देते हैं। हम भी इस नीति का पालन करते हैं, लेकिन तब कुछ ऐसे मोड़ आते हैं, जब व्हाइट हाउस नियमित रूप से (जानकारियां) लीक करता है और सार्वजनिक स्थान पर संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा शुरू कर देता है।’’
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पिछले हफ्ते कहा था कि मॉस्को व्हेलन और गेर्शकोविच को मुक्त करने के मुद्दे पर अमेरिका के साथ बातचीत कर रहा है और क्रेमलिन को समाधान मिलने की उम्मीद है।
मिशिगन के कॉर्पोरेट सुरक्षा कार्यकारी व्हेलन को जासूसी के आरोप के तहत रूस में दिसंबर 2018 में गिरफ्तारी के बाद से जेल में रखा गया है। हालांकि व्हेलन और अमेरिकी सरकार इस आरोप को खारिज करते हैं। उन्हें 16 साल जेल की सजा सुनाई गई थी।
गेर्शकोविच को मार्च में मॉस्को से लगभग 2,000 किलोमीटर पूर्व में रूसी शहर येकातेरिनबर्ग की यात्रा के दौरान हिरासत में लिया गया था। उन पर भी जासूसी का आरोप लगाया गया था।