Deeksha Seth Birthday Special : हिंदी से लेकर तेलुगु तक अपनी एक्टिंग का डंका बजा चुकी है दीक्षा, जाने कैसा रहा एक्ट्रेस का फ़िल्मी सफर
दक्षिण भारतीय फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री दीक्षा सेठ को आज कौन नहीं जानता? वह हमेशा किसी न किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं। दीक्षा सेठ का जन्म 14 फरवरी 1990 को हलद्वानी में हुआ था।
वह आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. दीक्षा के पिता आईटीसी में कार्यरत थे, जिसके कारण उनके कई ट्रांसफर हुए और दीक्षा भारत के कई शहरों में रहीं, जिनमें मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश आदि शामिल हैं।
दीक्षा ने अपनी तीसरी कक्षा तक की पढ़ाई चेन्नई में की, फिर वह मेयो कॉलेज चली गईं, जहां से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। आपको बता दें कि कॉलेज के पहले साल में दीक्षा ने फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया था और फाइनलिस्ट भी रहीं। दीक्षा को अभिनय की दुनिया में पहली भूमिका तेलुगु नाटक वेदम से मिली, इसके बाद उन्होंने कई तेलुगु फिल्मों में काम किया, जिनमें जिनेम वांटेडम निप्पू, रिबेल जैसी फिल्में शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीक्षा ने फिल्म हम दीवाना दिल से रख से हिंदी फिल्मों में कदम रखा, इस फिल्म में दीक्षा अरमान जैन के साथ नजर आईं, हालांकि फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, इस फिल्म के बाद दीक्षा ने कई फिल्में कीं . हिंदी फिल्मों में नजर आईं, जिनमें जग्गू दादा, सात कदम जैसी फिल्में शामिल हैं।