Nissan की इस SUV ने फेल कर दिए सभी कंपनियों के ब्रेक ,एक लाख की सेल कर तोड़ दिए बिक्री के सारे रिकॉर्ड

जपानी कार निर्माता कंपनी नीसाण ने दावा किया है कि Magnite SUV ने लॉन्च के बाद से भारत में 100000 यूनिट सेल का आंकड़ा पार कर लिया। हम आपको बता दें कि निशान मैग्नेट suv को पहली बार भारत में 2020 में 4 पॉइंट 99 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।

सब 4 मी कंपैक्ट एसयूवी है एक ऐसे सेगमेंट में स्थित है जिसे भारतीय पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में सबसे अधिक कम्पीटीटिव बनाता है।

Magnite suv

मारुति सुजुकी ब्रेजा ,हुंडई ,वेन्यू ,किआ सॉनेट , टाटा नेक्सॉन जैसे प्रतिद्विंदियो को टक्कर देते हुए मैग्नेटाइटsuv ने देश में निसान की व्यवसाय को चालू रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वर्तमान में Magnite suv एक मात्र मॉडल है जिसे nissan भारत में बेचता है।

निशान इंडिया इस कार को विभिन्न विदेशी बाजारों में भी निर्यात करती है

घरेलू मार्केट में suv बेचने के अलावा निशान इंडिया इस कार को विभिन्न विदेशी बाजारों में भी निर्यात करती है। 1 लाख यूनिट की बिक्री उपलब्ध के अलावा घोषणा के अलावा निशान इंडिया ने अपने Nissan One प्लेटफार्म के लॉन्च की घोषणा की है। औटोमेकर ने दावा किया है कि Nissan One एक नए वेब आधारित वन स्टॉप प्लेटफार्म के रूप में आता है जिसके तहत मौजूदा और नए ग्राहक तरह की कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं इसके मदद से कस्टमर टेस्ट ड्राइवर के साथ वाहन बुक कर सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *