itel P55+ First Impression in Hindi : डिजाइन में उम्दा! पर क्या फीचर्स भी हैं कमाल?
भारत के स्मार्टफोन मार्केट में अंडर 10 हजार रुपये की कैटिगरी सबसे ज्यादा संभावनाओं से भरी है। आजकल हर यूजर अपने हाथ में ऐसा स्मार्टफोन चाहता है, जो दिखने में तो ट्रेंडी हो ही, फीचर्स भी दमदार मिलें। ट्रांसियन होल्डिंग के ब्रैंड आईटेल (itel) ने लोगों की इसी नब्ज को पकड़ा है। आईटेल कई साल से ‘सस्ते’ मगर टिकाऊ स्मार्टफोन पेश करने का दावा करता आया है। अब ब्रैंड ने खुद को थोड़ा एक्सपेंड किया है और 10 हजार व उससे ऊपर भी स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इस कड़ी में सबसे लेटेस्ट है, itel P55+ स्मार्टफोन। इसे 9499 रुपये में 8GB रैम, 256GB स्टोरेज, 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा जैसी खूबियों से पैक किया गया है। और क्या खास है इस डिवाइस में, यह समझने के लिए हमने itel P55+ के रॉयल ग्रीन कलर वेरिएंट को एक्सप्लोर किया। पहली नजर में कैसा है यह स्मार्टफोन? जानते हैं फर्स्ट इम्प्रेशन से।
itel P55+ को तीन पॉइंट्स के इर्द-गिर्द तैयार किया गया है। पहला- डिजाइन, दूसरा-स्पेसिफिकेशंस और तीसरा- टार्गेट कंस्यूमर्स व उनकी जरूरतें। सिर्फ एक चीज जो छूट गई, यह 5G स्मार्टफोन नहीं है। इस कमी को माफी मिल सकती थी, अगर फोन के दाम 8 हजार रुपये से कम होते, लेकिन 9499 रुपये प्राइस रेंज में हम आईटेल जैसे ब्रैंड से एक 5G स्मार्टफोन की उम्मीद करेंगे।