वैलेंटाइन के बाद उतरेगा प्यार का बुखार, स्लैप डे से ब्रेकअप डे तक, जानें कब है कौन सा दिन

जहां 14 फरवरी को लोग अपने पार्टनर के साथ सेलिब्रेट करते हैं। इस दिन से पहले पूरे हफ्ते तक प्यार के अलग-अलग दिनों को सेलिब्रेट किया जाता है। हालांकि, जब इस इश्क-मोहब्बत का हफ्ता खत्म होता है तो एंटी वैलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है।

कहते हैं कि 14 फरवरी को अगर आप पास हो गए तो आपका क्रश आपका वैलेंटाइन बन जाता है लेकिन फेल हो गए तो एंटी वैलेंटाइन वीक का सामना करना पड़ता है। वहीं सिंगल लोग भी 15 फरवरी से एंटी वैलेंटाइन वीक मनाते हैं। देखिए, इस वीक में कौन से दिन कब आते हैं।

एंटी वैलेंटाइन वीक फुल लिस्ट (Anti Valentines Week Full List)

15 फरवरी- स्लैप डे
एंटी वैलेंटाइन वीक के पहले दिन स्लैप डे मनाया जाता है। अगर कोई मूव ऑन करना चाहता है तो स्लैप डे के दिन प्यार का अंत कर सकते हैं। हालांकि, इसका मतलब ये नहीं की आप अपने पार्टनर को थप्पड़ लगाएं, बल्कि अपनी भावनाओं को स्लैप करके रिलेशनशिप से बाहर आ जाएं।

16 फरवरी-किक डे
अगर आप किसी ऐसे रिश्ते से गुजर रहे हैं जिसमें बहुत सारी परेशानियां है तो इस दिन अपने बीते हुए कल को लात मारे और एक नई शुरुआत करें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *