Anupamaa: 3 साल बाद ‘पाखी’ ने शो से तोड़ा नाता, कहा- मेकर्स चाहते थे कि…
‘अनुपमा’ में पाखी का किरदार निभाने वालीं मुस्कान बामने को लेकर काफी समय से खबरें थीं कि वह शो को अलविदा कहने वाली हैं। आखिरकार उन्होंने इसे कन्फर्म कर दिया है। वह 3 साल से शो से जुड़ी हुई थीं। दर्शक उन्हें पाखी के नाम से ही जानने लगे थे। इतने बड़े हिट शो को मुस्कान ने क्यों अलविदा कह दिया इस पर उन्होंने बताया कि वह मां का रोल नहीं करना चाहती थीं। उस रोल को करने के लिए वह काफी छोटी हैं।
लीप के बाद शो में नया ट्रैक
24 वर्षीय मुस्कान का मानना है कि अगर वह इस तरह का किरदार अभी से करने लगीं तो आगे भी उन्हें वैसे ही किरदार मिलने लगेंगे। हमारे सहयोगी हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए मुस्कान ने कहा, ‘यह मेरे लिए वर्क नहीं कर रहा था। मेकर्स एक नया ट्रैक ला रहे हैं जिसमें मुझे एक मां की भूमिका निभानी थी। वे मेरा बच्चा दिखाना चाहते हैं जो आईवीएफ के जरिए पैदा होगा लेकिन मैं ऐसा नहीं करना चाहती थी। मैं इसके लिए बहुत छोटी हूं इसलिए हमने अपने रास्ते अलग कर लिए।’
नहीं लेना चाहतीं रिस्क
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं अभी और भी बहुत कुछ करना चाहती हूं। आमतौर पर ऐसा होता है कि अगर आप इस तरह की भूमिका करने के लिए राजी होते हैं तो आपके करियर में बाद में इसी तरह के किरदार मिलने लगते हैं। मैं ऐसा कोई रिस्क नहीं लेना चाहती थी।’
लीड रोल करना चाहती हैं मुस्कान
मुस्कान आगे कहती हैं, ‘मैं 3 साल तक शो का हिस्सा रही इस मौके के लिए मैं आभारी हूं क्योंकि इस रोल की वजह से मैं घर-घर मशहूर हो गई। मुझे सेट पर बहुत कुछ सीखने को मौका मिला।’ वह अब लीड रोल करना चाहती हैं। टीवी के अलावा वह ओटीटी और फिल्में भी करना चाहती हैं।
स्कूल गर्ल से शुरू हुआ किरदार
‘अनुपमा’ में जब पाखी के किरदार को इंट्रोड्यूस किया गया तो वह एक स्कूल गर्ल थी। कहानी आगे बढ़ी तो उसने शादी कर ली और मां बनने वाली है। शो में जब लीप आया तब से ही उनके छोड़ने की चर्चाएं होने लगीं।