इस गांव में हैं उल्टी नाव के घर, टूरिस्ट दूर दूर से आते हैं ठहरने, किराये पर भी मिलते हैं ये!
दुनिया में अनोखी जगहों की कमी नहीं हैं. पर क्या आपने किसी ऐसे गांव के बारे में सुना है जहां घर उल्टी नाव के बने हैं. समुद्र के किनारे बसा यह गांव अपने ऐसे ही घरों की वजह से मशहूर है और एक खास तरह के टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी बन चुका है, लोग यहां किराये पर भी ले सकते हैं. इस अनोखे गांव का अपना एक इतिहास भी है
इक्वीहेन प्लाज उत्तरी फ्रांस के तट में इंग्लिश चैनल की ओर स्थित एक छोटा सा समुद्र किनारे का गांव है. इसकी आबादी करीब 3 हजार है. 20 वीं सदी की शुरुआत में यह केवल एक मछली पकड़ने वाले लोगों का एक गांव था जहां मछली पकड़ने वाली बड़ी नावों को पेड़ के तनों से समुद्र में उतारा जाता था.इस तरह की जगहों को ड्राय हार्बर कहा जाता है. इसके अलावा इस गांव में किसी तरह का आकर्षण नहीं था.
लेकिन आज इक्वीहेन प्लाज अपने बहुत सारे उल्टी नावों वाले घरों के लिए विख्यात है. इसे स्थानीय लोग क्विलेसएन एलएयर कहते हैं और अब यह पर्यटकों के लिए खास हॉलिडे डेस्टिनेशन बन गया है. पुराने समय में पुरानी नावों का मिलना कोई बड़ी बात नहीं थी. यहां से लोग खराब नावों को किनारे सेऊपर ले जाते थे और उन्हें उल्टा कर घर की तरह इस्तेमाल करते थे.
इक्वीहेन प्लाज में भी बेकार नावों को ऊंची जमीन पर लेजा कर उल्टा किया गया और ऊपर से कोलतार डाल दिया जाता था जिससे ऊपर से पानी रिसने की गुंजाइश ना रहे. इसके साथ ही बगल से दरवाजे काट दिए जाते थे और साथ ही खिड़कियां भी निकाली जाती थी. इसके बाद भी अंदर का हिस्सा काफी अंधेरे वाला दिखता है.