सरफराज खान को मिला डेब्यू कैप तो पिता की आंखों में आए आंसू, देखें भावुक करने वाला पल
युवा बल्लेबाज सरफराज खान को आखिरकार भारत के लिए डेब्यू का मौका मिल गया है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में सरफराज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। उन्हें श्रेयस अय्यर की जगह टीम में शामिल किया गया है। अय्यर की जगह केएल राहुल की टीम में वापसी हुई थी। लेकिन पूरी तरह फिट नहीं होने की वजह से वह तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए। 25 साल के सरफराज ने घरेलू फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 70 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं।
सरफराज खान को टेस्ट डेब्यू कैप पूर्व भारतीय कप्तान और महान स्पिनर अनिल कुंबले ने दिया। सरफराज भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 311वें खिलाड़ी बने हैं। वह मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। सरफराज खान को डेब्यू कैप मिला तो उनके पिता नौशाद मैदान पर मौजूद थे। उन्होंने अपने बेटे को गले लगा लिया। नौशाद खान ही सरफराज के कोच हैं। सरफराज ने उनकी ही कोचिंग में क्रिकेट सीखा है।
जब सरफराज खान को डेब्यू कैप मिल रहा था तो उनके पिता के आंखों में आंसू थे। भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ के सदस्य ने उनके पिता को गले भी लगाया।सरफराज खान ने घरेलू फर्स्ट क्लास क्रिकेट में करीब 71 की औसत से रन बनाए हैं। काफी समय से उन्हें टीम में शामिल करने की मांग हो रही थी। बेटे को जब डेब्यू कैप मिला तो पिता ने उसे भावुक होकर चूम लिया।
सरफराज खान के साथ ही भारत के लिए ध्रुव जुरेल का भी डेब्यू हुआ है। यूपी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले जुरेल विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। केएस भरत की जगह वह टीम में आए हैं।