इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के बाद अब ये कंपनी ला रही अपना पहला ई-स्कूटर, टेस्टिंग भी कर दी शुरू
पुणे स्थित ईवी स्टार्ट-अप टॉर्क मोटर्स (Tork Motors) के पोर्टफोलियो में अभी तक सिर्फ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ही शामिल हैं। अब कंपनी अपने पोर्टफोलियो में पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भी जोड़ने वाली है। इस ई-स्कूटर को टेस्टिंग के दौरान देखा भी गया है। हालांकि, यह पूरी तरह से छिपा हुआ दिखा। इसकी जासूसी के दौरान जो आखिरी शॉट्स सामने आए हैं उसमें उसके बैक साइड की कुछ डिटेल जरूर सामने आई है।
ऐसा लगता है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक बड़ा टेल सेक्शन दिया है। जिसमें एक मोटी और विशाल सिंगल-पीस सीट है। इसे संभवतः प्रोडक्शन वर्जन पर एक बड़ी ग्रैब रेल मिलेगी। इसके अलावा, पिछला व्हील दोहरे स्प्रिंग्स द्वारा निलंबित है। एक हब-माउंटेड मोटर द्वारा ऑपरेट किया जा रहा है। ये एलिमेंट एक बजट-फ्रेंडली और फैमिली ऑरिएंटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर की ओर संकेत करते हैं।
हालांकि, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के टेक्निकल स्पेसिफिकेशंस अभी तक सामने नहीं आए हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि कॉम्पिटेशन में बने रहने के लिए इसकी रेंज 100Km के करीब होगी। वहीं, इसकी टॉप स्पीड कम से कम 80Km/h तक हो सकती है। अब, यह देखते हुए कि फैमिल-ऑरिएंटेड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ रही है। ऐसे में टॉर्क मोटर्स के लिए यह रास्ता अपनाना उचित है। कम से कम अपने पहले स्कूटर के साथ ये बेहतर रहेगा।
टॉर्क के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला एथर 450S और ओला S1X से होगा। हमारा मानना है कि टॉर्क मोटर्स इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत इन दोनों मॉडल के करीब रखने की कोशिश करेगी। यानी हो सकता है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख रुपए करीब हो। हालांकि, स्कूटर की लॉन्च टाइमलाइन की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसे 2024 की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है।