7–सीटर ग्रैंड विटारा से बोलोरो नियो पर मिल रही ₹400000 तक की छूट, अब अंतिम 8 दिन बचा है मौका

7–सीटर ग्रैंड विटारा से बोलोरो नियो पर मिल रही ₹400000 तक की छूट, अब अंतिम 8 दिन बचा है मौका

अगर आप नए साल से पहले बंपर डिस्काउंट के साथ नई कार खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनियां ईयर एंड डिस्काउंट के रूप में अपनी पॉपुलर कारों पर बंपर छूट दे रही है। इस लिस्ट में मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, स्कोडा और सिट्रोएन जैसी कंपनियां शामिल है। बता दें कि ईयर एंड डिस्काउंट में महिंद्रा अपनी पॉपुलर XUV400 EV के टॉप वैरियंट पर 4.2 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। आइए जानते हैं कौन सी कंपनी अपनी पॉपुलर कारों पर कितने रुपये का ईयर एंड डिस्काउंट दे रही है।

1. Maruti Suzuki- भारत में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली मारुति सुजुकी अपनी हाल में ही लॉन्च की गई मारुति सुजुकी जिम्नी पर 2 लाख रुपये तक छूट दे रही है। वहीं, कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग ग्रैंड विटारा पर भी 25 से 30 हजार रुपये तक छूट दे रही है। इसके अलावा, कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग मारुति सुजुकी Fronx पर 40 हजार रुपये तक छूट दे रही है।

2. Hyundai- हुंडई अपनी प्रीमियम SUV टक्सन पर 1.5 लाख रुपये तक कैश डिस्काउंट दे रही है। दूसरी ओर हुंडई अपनी 7–सीटर SUV अल्काजार के पेट्रोल वेरिएंट पर 35,000 और डीजल वेरिएंट पर 20,000 रुपये तक छूट दे रही है।

3. Tata Motors- भारत की दिग्गज कार निर्माता टाटा मोटर्स अपनी प्री–फेसलिफ्ट हैरियर और सफारी पर 1.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा, टाटा अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार नेक्सोन EV पर 2.6 लाख का डिस्काउंट दे रही है।

4. Mahindra- दूसरी ओर महिंद्रा अपनी लेटेस्ट XUV400 EV के टॉप वेरिएंट पर 4.2 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। इसके अलावा, कंपनी इस कार की EC वेरिएंट पर 1.7 लाख रुपये तक छूट दे रही है। वहीं, महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो पर भी 96000 और 1.1 लाख रुपये की छूट दे रही है।

5. Skoda- प्रीमियम सेगमेंट की कार बनाने वाली स्कोडा अपनी फ्लैगशिप SUV कोडियाक पर 2.66 लाख रुपये की छूट दे रही है। इसके अलावा, स्कोडा अपनी Kushaq SUV पर 1.25 लाख रुपये तक छूट दे रही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *