आईपीएल में पहुंचने वाले पहले आदिवासी खिलाड़ी, गुजरात ने खरीदा तो बोलीं मां- ‘धोनी जैसे..’

जमशेदपुर के कुमार कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल्स ने 7.20 करोड़ और रांची के सुशांत मिश्रा को गुजरात टाइटंस ने 2.20 करोड़ में खरीदा.

लेकिन सबसे ज़्यादा चर्चा झारखंड के तीसरे खिलाड़ी को मिली. यह हैं 21 साल के विकेटकीपर और बाएं हाथ के बल्लेबाज रॉबिन मिंज. मिंज को गुजरात टाइटंस ने 3.60 करोड़ रुपए में खरीदा.

ईएसपीएन क्रिक इन्फ़ो के मुताबिक़ मिंज पहले आदिवासी खिलाड़ी हैं जिन्हें आईपीएल की किसी टीम में खेलने का मौक़ा मिलने जा रहा है.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरूवार को रॉबिन मिंज से मुलाकात की. उन्हें शुभकामनाएं दी और मिठाई खिलाई.

रोने लगी मां’

रॉबिन ने बीबीसी से कहा, “मैंने तो सोचा भी नहीं था, लेकिन हो गया. इस प्राइस को लेकर मैं ये समझ रहा था कि 20 लाख में भी कोई टीम ख़रीद ले तो कोई बात नहीं, लेकिन प्राइस बढ़ता गया.”

उन्होंने कहा, “टीम में चुने जाने के बाद जब मैंने अपनी मां को फोन किया तो वह रोने लगी. पापा भी रोने लगे. मेरे चयन से मेरे परिवार वाले बहुत खुश हैं.”

रॉबिन भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानते हैं.

वो कहते हैं. “आईपीएल में धोनी भी खेलेंगे, मैं भी खेलूंगा. ये मेरे लिए बहुत गर्व की बात है. हालांकि उनसे मेरी क्या, किसी की कोई तुलना नहीं हो सकती. हम दोनों में बस इतनी समानता है कि मैं भी उन्हीं की तरह विकेटकीपर और बैट्समैन हूं.”

रॉबिन बीते चार सालों से झारखंड टीम के साथ जुड़े हुए हैं. इस दौरान उन्हें कई बार महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात करने और उनसे टिप्स लेने का मौका मिला.

वो कहते हैं, “धोनी सर ने हमेशा यही कहा कि दिमाग को शांत रखकर खेलो और हमेशा आगे की सोचो.”

रॉबिन एक साधारण परिवार से आते हैं. उन्हें 3.60 करोड़ रुपये में ख़रीदा गया है.

इतने पैसों क्या करेंगे, इस सवाल पर वो कहते हैं, “इन पैसों का मैं क्या करूंगा या मेरे परिवार वाले क्या करेंगे, इसके बारे में फिलहाल कोई कुछ नहीं सोच रहा है. मेरी बस इतनी तमन्ना है कि मैं आईपीएल में अपने टीम के लिए बेहतर खेलूं और आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए खेलूं.”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *