जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमला, नमाज के दौरान रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. यहां गैंटमुल्ला इलाके में आतंकियों ने रिटायर्ड एसएसपी की गोली मारकर हत्या कर दी. रिटायर्ड एसएसपी का नाम मोहम्मद शफी मीर बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि मोहम्मद शफी जब मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे तो आतंकियों ने उनपर फायरिंग कर दी.

जम्मू कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि इलाके की कड़ी निगरानी की जा रही है.

कल सुरक्षाबलों ने नाकाम की थी घुसपैठ की बड़ी कोशिश

बता दें कि जम्मू कश्मीर में पिछले कई दिनों से आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं. पुंछ हमले के बाद 23 दिसंबर को जम्मू में अखनूर के खौर सेक्टर में सीमा के पास सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था. यहांभारी हथियारों से लैस चार आतंकवादियों के एक समूह ने भारतीय सीमा में घुसकर घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाबलों ने उनके मंसूबे नाकाम कर दिए. सुरक्षाबलों ने बताया कि बाकी बचे तीन आतंकी अपने साथी का शव घसीट कर ले गए.

पुंछ हमला के बाद आतंकियों की तलाश जारी

बता दें कि इससे पहले पुंछ में हुए आतंकी हमले के बाद पांच सैनिकों की शहादत हो गई थी. वहीं यहां तीन लोगों के शव भी बरामद किए गए हैं. तनाव को देखते हुए इलाके में मोबाइल सेवा कल से ही बंद है. सरकार ने मृतकों के निकटतम परिजनों को मुआवजा और नौकरी देने की घोषणा की है. मृत पाए गए लोग 27 से 42 साल की उम्र के हैं. सेना की जनसंपर्क शाखा ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि वह नागरिकों की मौत की जांच में पूरा सहयोग देगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *