बिना सिफारिश आप भी पा सकते हैं 40 नामी कंपनियों में नौकरी, NCR में 30 को लगेगा रोजगार मेला
आप बेरोजगार हैं और एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले के शिक्षित, बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। मोदीनगर के गांधी मैदान में 30 दिसंबर को वृहद रोजगार मेला लगेगा। इसमें दिल्ली-एनसीआर की करीब 40 छोटी-बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि युवाओं का चयन कर रोजगार मुहैया कराएंगे। इस रोजगार मेले में शामिल होकर बेरोजगार युवा बिना किसी सिफारिश या पहचान अच्छी नौकरी पा सकेंगे।
मोदीनगर नगर पालिका परिसर स्थित गांधी मैदान में 30 दिसंबर को सुबह 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। बागपत संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह मेले के मुख्य अतिथि होंगे। यह आयोजन जिला रोजगार और सेवायोजन कार्यालय गाजियाबाद द्वारा किया जा रहा। सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि मेले में हिस्सा लेने के लिए 40 से अधिक कंपनियां तैयार हैं। इनमें कई नामी कंपनियां भी हैं, जो अच्छा पैकेज देकर युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करेंगी।
अधिकारी ने बताया कि मेले में भाग लेने के लिए रोजगार कार्यालय में पंजीकृत करीब डेढ़ हजार युवाओं को मैसेज भेजा जा रहा। इसके अतिरिक्त बिना पंजीयन वाले युवा भी मौके पर पहुंचकर नौकरी के लिए किस्मत आजमा सकते हैं। कंपनी में चयन होने वाले युवाओं को मौके पर ही प्रमाण पत्र दिया जाएगा और साक्षात्कार के लिए गंतव्य तिथि को कंपनी में बुलाया जाएगा। मेले में विभिन्न कंपनियों के अलग-अलग स्टाल लगाए जाएंगे।
करीब डेढ़ हजार युवाओं के पहुंचने की उम्मीद : रोजगार मेले में करीब डेढ़ हजार युवाओं के भाग लेने की उम्मीद है। रोजगार कार्यालय द्वारा पंजीकृत अधिक से अधिक युवाओं को मैसेज भेजा जा रहा है। इसके अतिरिक्त मौके पर पहुंचे युवाओं का भी तुरंत पंजीयन करने की व्यवस्था है। इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा युवाओं को एक दिन में नौकरी दिलाना है।
वेबसाइट पर पंजीकरण करें
युवा रोजगार कार्यालय के सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर पंजीयन करा सकते हैं। मेले में हाईस्कूल से लेकर उच्च शिक्षा स्नातक, बीटेक और एमए पास युवाओं के लिए अच्छा मौका है। इसके अतिरिक्त टाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर, लैब असिस्टेंट, कंप्यूटर शिक्षा, पॉलिटेक्निक पास तकनीकी शिक्षा वाले युवाओं को एक छत के नीचे नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। इसमें 18 से 35 वर्ष तक की आयु वाले युवा पंजीयन कराकर भाग ले सकते हैं।
-एसके सिंह, जिला रोजगार एवं सेवायोजन अधिकारी, ”रोजगार मेले में करीब 40 कंपनियां युवाओं का चयन करेंगी। चयनित युवाओं को मौके पर ही प्रमाणपत्र दिया जाएगा।”