टेक्स्ट बन जाएगा वॉयस मैसेज, आपकी आवाज में बोलेगा, इस ऐप पर आया नया फीचर
कैसे हो अगर आपका लिखा टेक्स्ट दूसरे व्यक्ति को वॉयस मैसेज के रूप में मिल जाए? एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, अपने यूजर्स के लिए ऐसा ही अनोखा फीचर लेकर आया है। दरअसल, सोशल ऑडियो प्लेटफॉर्म Clubhouse ने अपने यूजर्स के लिए एक खास फीचर रोलआउट किया है।
कंपनी ने कहा कि अब यूजर्स को अपने दोस्तों को केवल टेक्स्ट मैसेज भेजना होगा, और रिसीवर उन शब्दों को ऐसे सुनेगा, जैसे खुद सेंडर ने उसे बोला हो।
कैसे काम करेगा नया फीचर
इस नए फीचर का नाम ‘कस्टम वॉयस’ है और कंपनी ने फिलहाल इसे अमेरिका में अपने यूजर्स के लिए रोलआउट किया है। इसके लिए, यूजर को बस अपनी स्पीच का एक टुकड़ा रिकॉर्ड करना होगा, और एआई तकनीक की मदद से उनकी कस्टम आवाज बनाई जाएगी। केवल सेंडर ही अपनी कस्टम आवाज का उपयोग कर सकेगा, और रिसिपिएंट रियल आवाज और कस्टम आवाज के बीच आसानी से अंतर कर सकते हैं।
क्लबहाउस के अनुसार, कस्टम वॉयस फीचर का उद्देश्य लाइव बातचीत में बात करने और टाइप करने या पढ़ने और सुनने के एक्सपीरियंस को मिक्स करके कन्वर्सेशन को सहज महसूस कराना है। पिछले साल सितंबर में, क्लबहाउस ने एक ऑडियो मैसेजिंग ऐप में बदलाव किया। कंपनी ने प्लेटफॉर्म को अधिक सोशल और यूनिक बनाने के उद्देश्य से “चैट्स” नाम से वॉयस ओनली ग्रुप चैट की शुरुआत की।