Vivo Y200e 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 5000mAh बैटरी, जानिए डिटेल्स
Vivo Y200e 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और दूसरी डिटेल्स की जानकारी दी है. ब्रांड ने इसके डिजाइन और कलर ऑप्शन को रिवील कर दिया है. पिछले कुछ दिनों से Vivo Y200e 5G स्मार्टफोन की डिटेल्स लीक हो रही थी.
कंपनी इसे फरवरी में ही लॉन्च कर रही है.
पिछली लीक रिपोर्ट्स में भी इसके मुख्य फीचर्स की जानकारी सामने आई है. इस हैंडसेट की कीमत भी पहले लीक हो चुकी है. ये स्मार्टफोन वीवो की Y200 सीरीज का हिस्सा होगा, जो पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुआ थी. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
कब होगा भारत में लॉन्च?
चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Vivo Y200e 5G की लॉन्च की डिटेल्स शेयर की है. ये स्मार्टफोन भारत में 22 फरवरी को लॉन्च होगा. इसका प्रोडक्ट पेज भी लाइव कर दिया गया है, जिसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से एक्सेस कर सकते हैं.
Vivo का बड़ा धमाका, 3000 रुपये कम कर दी दो सस्ते फोन की कीमत, जानिए डिटेल्स
ये फोन ब्लू और ऑरेंज दो कलर ऑप्शन में आएगा. कंपनी इसे डायमंड ब्लैक और सैफ्रॉन डिलाइट के नाम से मार्केट में उतारेगी. Vivo Y200e 5G के ऑरेंज कलर ऑप्शन में यूजर्स को वीगन लेदर फिनिश मिलेगी. इस पर क्रिस-क्रॉस पैटर्न भी मिलेगा. ब्लू कलर वेरिएंट भी टेक्स्चर फिनिश के साथ आता है, लेकिन इसमें प्लास्टिक बैक दिया गया है.
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जो वर्टिकल सेटअप में होंगे. इसके साथ ही कंपनी ने सर्कुलर यूनिट दी है, जो फ्लैश लाइट है. वीवो का ये डिजाइन पैटर्न कई दूसरे डिवाइसेस में भी देखने को मिल चुका है. कैमरा मॉड्यूल रेक्टेंगुलर शेप में आता है. ये डिजाइन Y200 5G से काफी मिलता है.