जरूरी नहीं, याददाश्त व थकान के लिए कोरोना ही हो जिम्मेदार :Study
बीते कुछ सालों में कोरोना वायरस से कई लोगों की जान गई. हर कोई इसे लेकर चिंतित था. हालांकि अब लोगों की जिंदगी की गाड़ी पटरी आ गई है और लोग सामान्य जीवन जीने लगे हैं. कई बार सुनने को मिलता है कि कोरोना से पीड़ित हो चुके लोगों को आज की तारीख में भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
हालांकि हाल ही में किए गए शोध में नई बात सामने आई है.
एक नई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि सिरदर्द, याददाश्त की समस्या और थकान सूजन के कारण भी हो सकता है. ऐसा जरूरी नहीं है कि यह सब लक्षण कोरोना वायरस से ही हो. दरअसल, इस अध्ययन की प्रासंगिकता इसलिए बढ़ जाती है, क्योंकि बीते दिनों यह दावा किया गया था कि कोरोना से ठीक हुए लोगों में सिरदर्द, याददाश्त की समस्याएं और थकान जैसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं.
पेश किए गए ये सबूत-
महामारी की शुरुआत में शोधकर्ताओं ने अनुमान लगाया कि मस्तिष्क का सीधा संक्रमण इन न्यूरोलॉजिकल लक्षणों के पीछे का कारण हो सकता है. कई शोधों में ब्रेन पर भी कोविड का असर देखने को मिला है, लेकिन जर्मनी में चैरिटे-यूनिवर्सिटैट्समेडिज़िन बर्लिन के शोधकर्ताओं के एक अध्ययन ने अब नए सिद्धांत का समर्थन करने के लिए सबूत पेश किए हैं.