Xiaomi 14 Ultra का इंतजार होगा खत्म, कंपनी ने बता दी लॉन्च की तारीख, कीमत लीक
शाओमी 14 अल्ट्रा को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है और अब कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि इसे कब लॉन्च किया जाएगा. कंपनी के अगले फ्लैगशिप फोन शाओमी 14 अल्ट्रा को चीन में 22 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा.
बता चला है कि ग्लोबल मार्केट में फोन पर से पर्दा 25 फरवरी को उठाया जाएगा. कंपनी ने बताया है कि 14 अल्ट्रा में पहले से बेहतर कैमरा डिज़ाइन मिलेगा. इसमें एडवांस मटिरियल का इस्तेमाल किया है और बारिकियों पर खास ध्यान दिया गया है.
शाओमी 14 अल्ट्रा के फीचर की जानकारी काफी समय से आ रही थी, और पता चला है कि इस फोन 6.73 इंच का 120Hz AMOLED स्क्रीन मिलती है, और ये HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है.
लीक हुई जानकारी के मुताबिक कैमरे के तौर पर इस शाओमी फोन में एक इंच सेंसर के साथ प्राइमेरी कैमरा, एक अल्ट्रावाइड यूनिट, एक टेलीफोटो सेंसर और एक पेरिस्कोप कैमरा सेंसर मिल सकता है. इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि ये फोन 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा. साथ ही इसके फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा.