₹4100 पर जाएगा टाटा का यह शेयर, लगातार कर रहा मालामाल, 138% बढ़ गया कंपनी का प्रॉफिट
अगर आप टाटा ग्रुप की किसी कंपनी पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर हो सकती है। टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों (Trent Limited Share) पर फोकस रख सकते हैं।
ब्रोकरेज इस शेयर को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं और इसे खरीदने की सिफारिश कर रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने लार्ज कैप स्टॉक ट्रेंट को 3,830 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 4100 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने का सुझाव दिया है। बता दें कि वर्तमान में ट्रेंट के शेयर की कीमत 4035 रुपये है और यह इसका 52 वीक का हाई प्राइस भी है।
क्या है ब्रोकरेज की राय
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के डेरिवेटिव और एनालिस्ट चंदन तापड़िया ने लार्ज कैप स्टॉक ट्रेंट को 4100 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने का सुझाव दिया है। 3,830 रुपये के स्टॉप लॉस रखा है। बीएसई पर ट्रेंट शेयरों की 52-सप्ताह की उच्च कीमत क्रमशः 4035.00 रुपये और 52-सप्ताह की निम्न कीमत 1272.40 रुपये है। ट्रेंट के शेयरों ने पिछले 6 महीनों में 105% का रिटर्न दिया और केवल पिछले 1 साल में 195% चढ़ा है।