Oppo F25 भारत में 8GB रैम, 5000mAh बैटरी के साथ मार्च में इस दिन होगा लॉन्च!
Oppo की ओर से F सीरीज में Oppo F25 फोन जल्द लॉन्च किया जा सकता है। यह Oppo F23 का सक्सेसर होगा जो कि कंपनी ने पिछले साल की शुरुआत में लॉन्च किया था। Oppo F25 को लेकर लेटेस्ट अपडेट इसकी लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा करता है। फोन के मार्च में लॉन्च होने की बात सामने आई है। साथ ही कहा गया है कि डिवाइस 6.7 इंच के AMOLED डिस्प्ले, और 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा जैसा धांसू फीचर्स के साथ आ सकता है। आइए जानते हैं अन्य खास फीचर्स।
Oppo F25 की लॉन्च डेट 5 मार्च 2024 बताई गई है। जाने माने टिप्स्टर अभिषेक यादव ने स्मार्टफोन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए इसका खुलासा किया है। रोचक बात यह निकल कर आ रही है कि भारत में आने वाला यह स्मार्टफोन Oppo Reno 11F का रिब्रांडेड वर्जन बताया गया है। Oppo Reno 11F को कंपनी ने हाल ही में थाईलैंड की मार्केट में उतारा है। भारत समेत यह फोन कई और साउथ एशियन मार्केट्स में लॉन्च होने वाला है।
Oppo F25 specifications (expected)
Oppo F25 के स्पेसिफिकेशंस के बारे में भी यहां जानकारी दी गई है। जिसके मुताबिक फोन में 6.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले होगा जिसमें FHD प्लस रिजॉल्यूशन होगा। यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाला है। डिवाइस में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है। फोन एंड्रॉयड 14 आधारित ColorOS 14 पर रन करेगा।
कैमरा के बारे में कहा गया है कि यह 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा से लैस होगा। रियर पैनल में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फोन में मीडियाटेक का Dimensity 7050 चिपसेट दिया जा सकता है जिसके साथ 8 जीबी फिजिकल रैम, और 8 जीबी वर्चुअल रैम आने की बात कही गई है। यह 256 जीबी तक स्टोरेज कैरी कर सकता है। बैटरी कैपिसिटी 5000एमएएच होगी जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा। फोन में IP65 रेटिंग भी देखने को मिल सकती है।