PM मोदी के मार्गदर्शन में देश बढ़ रहा आगे, INSAT-3DS की लॉन्चिंग पर CM मोहन यादव ने वैज्ञानिकों को दी बधाई

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने INSAT-3DS की सफल लॉन्चिंग पर वैज्ञानिकों के साथ-साथ देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश नित नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है. उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष विज्ञान में भारत की यह एक और नई उपलब्धि है.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इस उपग्रह से आपदा की स्थिति में बिना किसी जन धन हानि के लक्ष्य को प्राप्त करने में काफी मदद मिलेगी. देश में किसी प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावी रूप में लड़ सकने में यह उपग्रह विशेष ताकत प्रदान करने वाला है. कृषि और तटीय क्षेत्रों के लिए यह बड़ी उपलब्धि है.

शनिवार को हुआ था लॉन्च

शनिवार को इसरो ने श्रीहरिकोटा से सतीश धवन केंद्र से जियोसिंक्रॉनस लॉन्च व्हीकल एफ-14 के माध्यम से INSAT-3DS लॉन्च किया. यह एक प्रकार का मौसम सैटेलाइट है. यह मौसम संबंधी अपडेट प्रदान करेगा. खासतौर पर किसी प्रकार की प्राकृतिक आपदा के बारे में वैज्ञानियों को आगाह करेगा. यह इसरो का एक एडवांस सैटेलाइट है.

मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी

इसरो ने शनिवार शाम 5.35 बजे इसे लॉन्च किया है. यह तीसरी पीढ़ी का मौसम संबंधी पूर्वानुमान लगाने वाला उपग्रह है. इसका वजन 2,274 किलोग्राम है. यह आपदा को लेकर अलर्ट जारी करेगा. यह आईएमडी को मौसम से जुड़ा सटीक अपडेट प्रदान करेगा. ताकि मौसम वैज्ञानिक देशवासियों और खासतौर पर किसानों को मौसम अपडेट दे सकें.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *