इस कंपनी के कंधों पर टिका हैं रेलवे, शेयर भी दे चुका है दमदार रिटर्न
बीते कुछ समय से रेलवे से जुडी कंपनियों का काम काफी बढ़ गया है. खासकर वंदे भारत ट्रेनों के आने के बाद से इन कंपनियों की जिम्मेदारी में काफी इजाफा देखने को मिला है. लेकिन आज हम जिस रेलवे कंपनी की बात करने जा रहे हैं, उसके कंधों पर रेलवे का पूरा इंफ्रा टिका हुआ है. जी हां, इस कंपनी का नाम रेल विकास निगम लिमिटेड यानी आरवीएनएल है. कंपनी ने निवेशकों को भी रिटर्न देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. बीते एक साल में कंपनी ने निवेशकों को करीब 280 फीसदी का रिटर्न दिया है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर कंपनी की ओर से नई जानकारी क्या दी गई है.
65 हजार करोड़ की ऑर्डर बुक
पब्लिक सेक्टर की कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) की ऑर्डर बुक 65,000 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है, जिसमें से 50 फीसदी रेलवे से जुड़ी परियोजनाएं हैं. कंपनी प्रबंधन ने निवेशक कॉल में कहा कि आरवीएनएल अब मध्य एशिया और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ पश्चिमी एशिया जैसे विदेशी बाजारों में नई परियोजनाओं की संभावनाएं तलाश रही है. शीर्ष प्रबंधन के अधिकारियों ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमारे पास अब लगभग 65,000 करोड़ रुपए के ऑर्डर हैं. इनमें से 50 फीसदी रेलवे से जुड़े ऑर्डर हैं. शेष 50 फीसदी ऑर्डर हमें बाजार से मिले हैं. आने वाले समय में हमारी ऑर्डर बुक करीब 75,000 करोड़ रुपए होगी.
विदेशी प्रोजेक्ट्स पर भी नजर
अधिकारियों ने बताया कि कुल ऑर्डर बुक में वंदे भारत ट्रेन की हिस्सेदारी लगभग 9,000 करोड़ रुपए है. वहीं 7,000 करोड़ रुपए के ऑर्डर कई मेट्रो परियोजनाओं से संबंधित हैं. इसके अलावा कंपनी को विद्युतीकरण और ट्रांसमिशन लाइन से संबंधित ऑर्डर भी मिले हैं. अधिकारियों ने कहा कि आरवीएनएल अन्य क्षेत्रों में भी डायवर्सिफाई कर रही है और उसकी विदेशी प्रोजेक्ट्स पर नजर है. रेल मंत्रालय के तहत रेल विकास निगम लिमिटेड रेल बुनियादी ढांचे से संबंधित परियोजनाओं के विकास, वित्तपोषण और क्रियान्वयन का काम करती है.