Bazball हुई अनावृत, आपस में भिड़े अंग्रेज… एक टेस्ट ने किया पूरे इंग्लिस्तान को बेहाल!

देवियों और सज्जनों. बड़े ही दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारी-आपकी प्रिय रही Bazball अनावृत हो गई है. हिमेश भाई की भाषा में कहें तो इनका Expose हो गया है. और ये बुरी ख़बर हमारे पास लाए हैं वसीम जाफ़र के अनन्य मित्र, यारों के यार, ताजा जुते खेत में बैटिंग को तैयार, माइकल वॉन.

राजकोट टेस्ट में अंग्रेजों ने घुटने टेके, तो वॉन से रहा नहीं गया. वह बीबीसी स्पोर्ट से बोल पड़े,

‘मुझे डर है कि बैज़बॉल इस हफ़्ते अनावृत हो गई है. जब यह काम करे तो कमाल होती है. पहले टेस्ट में तो चलो पिच थोड़ी गड़बड़ थी तो कोई बात नहीं. लेकिन बीते दो टेस्ट में तो पिच पॉज़िटिव इंटेंट, लेकिन उससे ज्यादा कॉमन सेंस के साथ खेलने के लिए एकदम सही रही है.’

वॉन ने अपने X अकाउंट पर भी इस बारे में विचार प्रकट किए. उन्होंने रचा,

‘ये इंग्लैंड टीम बीते दो साल में जब भी हारी है, तो आप टेस्ट से पॉज़िटिव्स ले सकते थे, या कम से कम उनकी ऐसी धुनाई तो नहीं हुई. यह जागने का वक्त है. संदेश साफ है कि आप क्वॉलिटी टीम्स के खिलाफ ऐसी वनवे क्रिकेट नहीं खेल सकते.’

अभी तक हुए तीनों टेस्ट में जो रूट बुरी तरह से नाकाम रहे हैं. वॉन ने हाल के अपने एक कॉलम में उन्हें भी नसीहत दी थी. द टेलिग्राफ़ के लिए वॉन ने लिखा था,

‘उन्होंने जो रूट की तरह खेलते हुए 10 हजार टेस्ट रन बनाए हैं. उन्हें बैज़बॉलर बनने की जरूरत नहीं है. वक्त आ गया है कि मैनेजमेंट से कोई व्यक्ति उनके कंधे पर हाथ रखे और कहे- प्लीज़ जो रूट ही बने रहिए. ’

हालांकि, कप्तान बेन स्टोक्स अभी भी वॉन जैसों का लोड लेने के लिए तैयार नहीं हैं. उन्होंने साफ कह दिया कि लोग कुछ भी कहें, मायने वही लोग रखते हैं जो ड्रेसिंग रूम में हैं. स्टोक्स ने मैच में परास्त होने के बाद कहा,

‘चीजों के बारे में सभी की सोच और अपने विचार हैं. लेकिन हमारे लिए वही लोग मायने रखते हैं जो ड्रेसिंग रूम में हैं. सीरीज़ में 1-2 से पीछे हैं और हमारे पास वापसी कर सीरीज़ जीतने का बेहतरीन मौका है. हम इस गेम को पीछे छोड़ेंगे. हमें पता है कि अगले दो गेम जीतकर हम सीरीज़ जीत सकते हैं और हम इसी की कोशिश करेंगे.’

स्टोक्स ने पहली पारी में बेहतरीन शतक मारने वाले बेन डकेट की तारीफ भी की. उन्होंने कहा,

‘बेन डकेट ने एक अविश्वसनीय पारी खेली. हम पूरी इनिंग्स में यही टोन सेट करना चाहते थे. यह बस मौके तलाशने और भारत के टोटल के क़रीब पहुंचने की बात थी. हम कल, यानी टेस्ट के तीसरे दिन बोलिंग करना चाहते थे, लेकिन हमें अपनी चाहत के वक्त से पहले ये करना पड़ा. कई बार गेमप्लान काम नहीं करते और ये ऐसा ही मामला था.’

ख़ैर, अब बात चाहे जो तो. किताबों में तो लिख दिया गया है- राजकोट में भारत ने इंग्लैंड को 434 रन से हराया. रविंद्र जडेजा बने प्लेयर ऑफ़ द मैच. अगला टेस्ट 23 तारीख से रांची में खेला जाएगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *