इस कंपनी का फोन है जेब में तो बन जाएगा डिब्‍बा! स्‍मार्टफोन बिजनेस से हो रही बाहर

स्‍मार्टफोन मार्केट में बने रहना आसान काम नहीं है। हाल के वर्षों में हमने एलजी जैसी बड़ी कंपनी को इस बिजनेस से बाहर निकलते देखा है। अब एक चाइनीज ब्रैंड मेइजू (Meizu) भी स्‍मार्टफोन बिजनेस से बाहर हो रहा है। Meizu पर मालिकाना हक एक कार मेकर Geely के पास है। रिपोर्ट के अनुसार, स्‍मार्टफोन बिजनेस से बाहर निकलकर Meizu का सारा फोकस AI यानी आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस पर होगा। कंपनी का कहना है कि एआई फ्यूचर है और वह अब इसमें निवेश करेगी।

एक वीबो पोस्‍ट और गिजमोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, Meizu स्‍मार्टफोन्‍स के लिए FlymeOS डेवलप करने वाली टीम को एआई टर्मिनल डिवाइसेज बनाने के लिए दोबारा तैयार किया जाएगा। रिपोर्ट कहती है कि कंपनी एआई की ओर शिफ्ट होगी, यह अंदाजा पहले ही लग गया था, जब उसने Flyme Auto का ऐलान किया था।

यह एक इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जिसे Geely की बनाई गाड़‍ियों में इस्‍तेमाल किया जाता है। यह इंफोटेनमेंट सिस्‍टम Meizu 20 और Meizu 21 जैसे फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन्‍स में मौजूद FlymeOS 10 ओएस से आसानी से कनेक्‍ट हो जाता है।

स्‍मार्टफोन बिजनेस से बाहर होने के पीछे कंपनी का तर्क है कि स्‍मार्टफोन यूजर्स को लंबे समय तक अपग्रेड रखना पड़ता है। उनका इशारा था कि एक डिवाइस पर तमाम अपग्रेड्स देने होते हैं, लगभग 4 साल तक।

यही वजह है कि कंपनी अब Meizu 21 Pro, Meizu 22 और Meizu 23 सीरीज को लॉन्‍च नहीं करेगी। हालांकि मौजूदा डिवाइसेज के लिए उसका सपोर्ट जारी रहेगा। ग्‍लोबल मार्केट्स में उपलब्‍ध डिवाइसेज पर Meizu ने कुछ नहीं कहा है। खास बात यह भी है कि कंपनी ने चीन को छोड़कर ज्‍यादातर मार्केट में कई वर्षों से अपने फोन लॉन्‍च नहीं किए हैं। इसका मतलब है कि इस ‘बंदी’ का असर चीनी यूजर्स पर अधिक होगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *