वैज्ञानिकों ने खोजी ब्रह्मांड की सबसे चमकदार चीज, रोजाना खाती है एक सूर्य!

हमारे ब्रह्मांड में ऐसी कई चीजें हैं, जो सामने आना बाकी हैं। दुनियाभर के वैज्ञानिक ब्रह्मांड को टटोल रहे हैं, ताकि उन्‍हें कुछ नया मिल सके। इसी क्रम में यूरोपियन साउदर्न ऑब्‍जर्वेट्री ने एक बेहद चमकीले क्वासर (quasar) की खूबियों के बारे में बताया है। कहा गया है कि यह अंतरिक्ष में अबतक देखी गई सबसे चमकदार चीज है। इसके अंदर मौजूद ब्‍लैक होल (Black Hole) रोजाना हमारे सूर्य के बराबर द्रव्‍यमान को ‘निगल’ जाता है।

खबर पर आगे बढ़ें, उससे पहले क्वासर को समझ लेना जरूरी है। एक न्‍यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार ये हमारे ब्रह्मांड की सुदूर आकाशगंगाओं में मौजूद और एक्टिव बेहद चमकीले कोर हैं। इन्‍हें ताकत मिलती है विशालकाय ब्‍लैक होल्‍स से। वैज्ञानिकों ने जिस सबसे चमकीले ब्‍लैक होल का पता लगाया है, उसका नाम J0529-4351 रखा गया है।

यह क्वासर हमारी पृथ्‍वी से कितना दूर है, यह इस उदाहरण के साथ समझा जा सकता है कि इसकी रोशनी को पृथ्‍वी तक पहुंचने में 12 अरब साल लग गए। इसमें मौजूद ब्‍लैक होल अबतक खोजे गए ब्‍लैक होल्‍स में से सबसे तेजी से बढ़ने वाला होल है। इसका द्रव्‍यमान 17 अरब सूर्य के बराबर है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *